बैंक अपना काम सुधारें
निर्देश. केसीसी की उपलब्धि फरवरी तक 79.98% जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति व जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक सोमवार को डीएम ने की. इसमें बैंकों के जमा ऋण की उपलब्धि पर संतोष जताया. उन्होंने केसीसी के प्रतिशत की भी सराहना की, लेकन उसे बढ़ाने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि कुछ सरकारी व […]
निर्देश. केसीसी की उपलब्धि फरवरी तक 79.98%
जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति व जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक सोमवार को डीएम ने की. इसमें बैंकों के जमा ऋण की उपलब्धि पर संतोष जताया. उन्होंने केसीसी के प्रतिशत की भी सराहना की, लेकन उसे बढ़ाने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि कुछ सरकारी व कुछ प्राइवेट बैंकों के कार्य पर असंतोष जताया और जल्द सुधारने को भी कहा.
सासाराम (सदर) : जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति व जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक सोमवार को डीएम की अध्यक्षता में हुई. बैठक में डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिये. समीक्षा के दौरान विगत तिमाही में बैंकों की ऋण जमा अनुपात की उपलब्धि 58.17 प्रतिशत पायी गयी.
इसकी सराहना करते हुए डीएम ने कहा कि आने वाले महीनों में इसे बढ़ाने का भरपूर प्रयास करते रहें, ताकि जिले को मिले लक्ष्य की प्राप्ति हो सके. समीक्षा के दौरान वार्षिक क्रेडिट योजना की उपलब्धि 73.44 प्रतिशत रही.
डीएम ने इस महीने में शत प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. केसीसी की उपलब्धि फरवरी तक 79.98 प्रतिशत पायी गयी. डीडीएम नावार्ड ने यूनाईटेड बैंक व यूको बैंक से अधिक से अधिक केसीसी करने का निर्देश दिया. वहीं, मुख्य अग्रणी जिला प्रबंधक ने सभी बैंकों से अधिक से अधिक केसीसी करने को कहा.
बैठक में पीएमइजीपी की स्थिति पर चर्चा करते हुए डीएम ने एसबीबीजे, यूनियन बैंक, आइओबी व अन्य सभी प्राईवेट बैंकों की स्थिति असंतोष जनक बताते हुए सभी बैंकों के जिला समन्वयक शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रयास करें. मुख्य अगणी जिला प्रबंधक ने शिक्षा ऋण के विषय में जिले की उपलब्धि पर असंतोष जताया व विषय के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी जिला समन्वयकों को लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया.
डीडीएम नावार्ड ने सभी बैंकों के अधिकारियों से अधिक से अधिक शिक्षा ऋण का वितरण करने को कहा. बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक ने पीएनबी आरसेटी के भवन निर्माण के लिए नोखा प्रखंड कार्यालय के पास एक एकड़ जमीन आवंटित करने पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि जमीन आवंटित किया जा चुका है. शीघ्र ही लीज डीड निष्पादित होने के बाद भवन निर्माण का काम शुरू कर दिया जायेगा. बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक मुकेश कुमार जैन सहित कई बैंकों के अधिकारी मौजूद थे.