करगहर में अंतिम दिन 1621 ने भरे परचे
पंचायत चुनाव . गांवों व टोलों में दिखने लगे उम्मीदवार, लगा रहे जीत-हार के कयास करगहर (रोहतास) : प्रखंड के 20 पंचायतों में ग्राम पंचायत व ग्राम कचहरी के सभी पदों के लिए कुल 1621 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन का परचा दाखिल किया गया. नामांकन के अंतिम दिन इसकी जानकारी देते हुए निर्वाची पदाधिकारी बीडीओ सैयद […]
पंचायत चुनाव . गांवों व टोलों में दिखने लगे उम्मीदवार, लगा रहे जीत-हार के कयास
करगहर (रोहतास) : प्रखंड के 20 पंचायतों में ग्राम पंचायत व ग्राम कचहरी के सभी पदों के लिए कुल 1621 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन का परचा दाखिल किया गया.
नामांकन के अंतिम दिन इसकी जानकारी देते हुए निर्वाची पदाधिकारी बीडीओ सैयद सरफराजुद्दीन अहमद ने बताया कि पंचायत चुनाव के लिए मुखिया पद के लिए 278, बीडीसी के लिए 195, सरपंच के लिए 100, पंच के लिए 367 व पंचायत सदस्य के लिए 681 लोगों ने नामांकन किया. इसमें मुखिया के लिए 137 महिला, बीडीसी के लिए 94 महिला, संरपच पद के लिए 52, वार्ड के 376 महिला पंच के लिए 209 महिला उम्मीदवारों द्वारा भी नामांकन का परचा दाखिल किया गया.
पंचायत चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन मंगलवार को बच्चे-खुच्चे उम्मीदवारों ने नामांकन का परचा भरा गया. हालांकि, गत छह दिनों की भांति मंगलवार को भी उम्मीदवारों के समर्थकों व उम्मीदवारी जताने वालों की संख्या कम नहीं हुई. नामांकन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद पुलिस प्रशासन ने सुकून महसूस किया.
बीडीओ सैयद सरफराजुद्दीन अहमद ने बताया कि मंगलवार को ग्राम पंचायत व ग्राम कचहरी के सभी पदों के लिए 273 लोगों ने नामांकन का परचा भरा. इसमें मुख्य रूप से मुखिया पद के लिए खड़ारी से गोपाल प्रसाद सिंह, शाहमलखैरा देव से रामचंद्र ठाकुर, अररूआं से राकेश कुमार, बकसड़ा से नीलम देवी, सेेंदुआर से रवींद्र कुमार सिंह, भोखरी से इंदु देवी, अररूआं से जितेंद्र मिश्रा, डुमरा से अखिलेश शर्मा, अकोढ़ी से सुरेंद्र शर्मा, बसड़िहां से सुरेंद्र प्रसाद ने नामांकन किया.
बीडीसी पद के लिए करगहर से ललिता देवी, बिमलेश राम, शैलेश कुमार सिंह, उमा शंकर सिंह, ब्रिकेश सिंह, राधामुनि देवी ने नामांकन किया व करगहर पंचायत से सरपंच पद के लिए शिवानी देवी ने परचा दाखिल किया. पंचायत चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त प्रेक्षक मुकेश दत्त शर्मा मंगलवार प्रखंड कार्यालय पर पंचायत चुनाव के नामांकन प्रक्रिया की जांच की गयी. साथ ही निर्वाचन पदाधिकारी, सैयद सरफराजुद्दीन अहमद से पंचायत निर्वाचन संबंधित तैयारी कि जानकारी के लिए नामांकन प्रक्रिया व निर्वाचन संबंधित तैयारी पर उन्होने संतोष व्यक्त किया.