87 ने जतायी दावेदारी

िसयासी जंग. सूर्यपुरा में नामांकन के अंतिम दिन उमड़ा हुजूम सूर्यपुरा : पंचायत चुनाव के चौथे चरण में छह मई को होने वाले मतदान के लिए सूर्यपुरा प्रखंड कार्यालय पर हो रहे नामांकन के अंतिम दिन अलग-अलग पंचायतों से विभिन्न पदों के लिए 87 प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन का परचा दाखिल किया. इस दौरान उमड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2016 7:14 AM
िसयासी जंग. सूर्यपुरा में नामांकन के अंतिम दिन उमड़ा हुजूम
सूर्यपुरा : पंचायत चुनाव के चौथे चरण में छह मई को होने वाले मतदान के लिए सूर्यपुरा प्रखंड कार्यालय पर हो रहे नामांकन के अंतिम दिन अलग-अलग पंचायतों से विभिन्न पदों के लिए 87 प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन का परचा दाखिल किया. इस दौरान उमड़ी भीड़ को काबू करने के लिए प्रशासन को काफी मेहनत करनी पड़ी. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार ने बताया कि सूर्यपुरा पंचायत से मुखिया पद के लिए एक, बीडीसी के लिए दो, सरपंच के लिए चार, वार्ड सदस्य के लिए चार, पंच के लिए आठ ने नामांकन किया.
बलिहार पंचायत से मुखिया के लिए तीन, सरपंच के लिए एक, वार्ड के लिए पांच, पंच के लिए सात व शिवोबहार पंचायत से मुखिया पद के लिए दो, बीडीसी के लिए चार, वार्ड के लिए दो, पंच के लिए दो, गोशलडीह पंचायत से मुखिया के तीन, बीडीसी के लिए परमेश्वर सिंह उर्फ पिंटू सिंह सहित तीन, सरपंच के लिए दो, वार्ड के लिए 13, पंच के लिए पांच व अगरेर कलां पंचायत से मुखिया पद के लिए के लिए एक, सरपंच के लिए दो, वार्ड के लिए सात, पंच के लिए छह लोगों ने परचा भरा. अनुमंडल कार्यालय ब्रिक्रमगंज में हो रहे जिला पर्षद के लिए सूर्यपुरा प्रखंड से आशा देवी व मालती देवी सहित दो ने अपना अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया. शिवोबहार से मुखिया पद के लिए राज बहादुर सिन्हा उर्फ दारा जी ने परचा भरा.
इधर, प्रखंड कार्यालय पर पंचायत चुनाव के अंतिम दिन गुरुवार को भी विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग पंचायतों से प्रत्याशियों सहित समर्थकों की भारी भीड़ शाम चार बजे तक नामांकन के लिए लगी रही. प्रखंड के गोशलडीह पंचायत से बीडीसी के लिए पिंटू सिंह, परमेश्वर सिंह ने भी नामजदगी का पर्चा दाखिल किया. उनके समर्थकों ने गेट से बाहर आते ही फुल माला से लाद कर अबीर गुलाल लगा समूचे बाजार सहित चौक-चौराहे पर भ्रमण किया.