समूह नृत्य में प्रदेश में मिला पहला स्थान
ससाराम (नगर) : पटना के गांधी मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय बसंतवोत्सव कार्यक्रम र्में ईश्वरचंद्र विद्यासागर अकादमी की छात्राओं ने पहला स्थान मिला है. 17 मार्च को आयोजित कार्यक्रम में ईश्वरचंद्र विद्यासागर अकादमी भगवती बिहार मोरसराय की छात्रा जाह्नवी राज, रितुराज, सीज्ञी गुप्ता, पिंकी कुमारी, आर्या गौतम ने समूह नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों की सुबह […]
ससाराम (नगर) : पटना के गांधी मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय बसंतवोत्सव कार्यक्रम र्में ईश्वरचंद्र विद्यासागर अकादमी की छात्राओं ने पहला स्थान मिला है. 17 मार्च को आयोजित कार्यक्रम में ईश्वरचंद्र विद्यासागर अकादमी भगवती बिहार मोरसराय की छात्रा जाह्नवी राज, रितुराज, सीज्ञी गुप्ता, पिंकी कुमारी, आर्या गौतम ने समूह नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों की सुबह तालियां बटोरी व समूह नृत्य में पहला स्थान प्राप्त किया. राज्य स्तरीय स्तर पर पहला स्थान प्राप्त करने पर स्कूल प्रबंधन व शिक्षकों ने खुशी का इजहार करते हुए छात्रों को बधाई दी है.
बधाई देनेवालों में अध्यक्ष जगदीश नारायण सिंह, राजीव रंजन, डाॅ राजेश नाराययण सिंह, लक्ष्मण सिंह, अंजु सिंह, रमेश चंद्र त्रिपाठी, सुषमा पांडेय, विवके कुमार, गोपालन प्रसाद, राजेंद्र पांडेय आदि शामिल हैं. संगीत शिक्षिका सुषमा पांडेय के नेतृत्व में छात्राओं का दल कार्यक्रम में भाग लिया था.