बजेगी सीटी व खनकेगी चूड़ी

शिवसागर (रोहतास) : प्रखंड में चल रहे पंचायत चुनाव को ले कर इस बार चुड़ियां भी खनेगी व सीटी भी बजेगी. राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव के लिए प्रखंड क्षेत्र में 70 चुनाव चिह्नों की सूची जारी की है. इसमें चूड़ियां व सीटी जैसे चुनाव चिह्न शामिल हैं. आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2016 8:23 AM
शिवसागर (रोहतास) : प्रखंड में चल रहे पंचायत चुनाव को ले कर इस बार चुड़ियां भी खनेगी व सीटी भी बजेगी. राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव के लिए प्रखंड क्षेत्र में 70 चुनाव चिह्नों की सूची जारी की है. इसमें चूड़ियां व सीटी जैसे चुनाव चिह्न शामिल हैं. आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार मतदाताओं को बैलेट पेपर पर सही चिह्नों पर मुहर लगाने का मौका मिलेगा. प्रखंड स्तर पर पांच पदों के लिए चुनाव लड्ने वाले उम्मीदवारों के लिए सूची जारी कर दी गयी है.
प्रखंड निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मुखिया पद के लिए 29, पंचायत समिति के लिए 10, सरपंच के लिए 21, पंच पद के लिए पांच, वार्ड के लिए पांच चुनाव चिह्न जारी किये गये हैं. इसके अलावा 32 को सुरक्षित सूची में रखा गया है. आयोग ने दो चुनाव चिह्नों टेलीफोन व छत का पंखा आवंटित नहीं किया है. यह दोनों चुनाव चिह्न हम व रालोसपा का है. इनकी जगह हेलमेट व अंगूर आवंटित किया गया है.
मुखिया पद के लिए मोतियों की माला, ब्लैक बोर्ड, कलम व दवात, ईंट, पुल, बैंगन ब्रश, चिमनी, कैमरा, मोमबत्ती, कार कैरम बोर्ड, गाजर, रोड रोलर, केतली, टेलीविजन, टॉफी, घड़ी निश्चित किया गया है. पंचायत समिति सदस्य के लिए नारियल, कंघा, चारपाई, कप-प्लेट, डोली, फ्राक, फ्राइंग, गैस सिलिंडर, बिजली का खंभा व अंगूर बनाया है. सरपंच के लिए साइकिल, नल, स्टोव, मोटर, बल्ब, सीप, काठ गाड़ी, वैन, हाथ ठेला, लट्टू, टमटम, छाता, ट्रक, तलवार, भोजन थाली, पानी जहाज चुनाव चिह्न बनाया गया है. पंच के लिए वायुयान, अलमारी, कुल्हाड़ी, गुब्बारा, केला चुनाव चिह्न निर्गत किया गया है. पंच पद के लिए गुड़िया, चापाकल, कुरसी, टॉर्च व ट्रैक्टर आवंटित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version