बसंतोत्सव में अव्वल छात्राएं सम्मानित

सासाराम (सदर) : 17 मार्च को पटना के गांधी मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय बंसतोत्सव कायक्रम में ईश्वरचंद विद्यासागर अकादमी भगवती बिहार मोर सराय की छात्रा जाहन्वीराज, रितुराज, श्री गुप्ता, पिंकी कुमारी व आर्या गुप्ता ने समूह नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया. इस पर विद्यालय प्रबंधन की तरफ से सभी छात्राओं को सम्मानित किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2016 8:37 AM
सासाराम (सदर) : 17 मार्च को पटना के गांधी मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय बंसतोत्सव कायक्रम में ईश्वरचंद विद्यासागर अकादमी भगवती बिहार मोर सराय की छात्रा जाहन्वीराज, रितुराज, श्री गुप्ता, पिंकी कुमारी व आर्या गुप्ता ने समूह नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया. इस पर विद्यालय प्रबंधन की तरफ से सभी छात्राओं को सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर अकादमी के चेयरमैन जगदीश नारायण ने कहा कि विद्यालय प्रबंधक द्वारा समय-समय पर पाठ सहगामी मार्ग दर्शन पाकर विद्यार्थियों को अपने प्रतिभा दिखाने का मौका प्राप्त होता है. निश्चित तौर पर राज्य स्तरीय के इस प्रयास व अभ्यास की परिणति है. इससे सभी विद्यार्थियों को प्रेरणा लेनी चाहिए. सम्मान समारोह में राजीव रंजन, डॉ राजेश नारायण सिंह, लक्ष्मण सिंह, अंजु सिंह, सुषमा पांडेय, विवेक कुमार, नंद किशोर तिवारी, सुधा गर्ग, जय प्रकाश पाठक, अनिल दूबे आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version