भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव का मनाया शहादत दिवस
सासाराम (सदर) : नौजवान भारत सभा ने भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव के शहादत दिवस पर शहर के धर्मशाला चौक से जुलूस निकाल मुख्य सड़क होते हुए पोस्ट आॅफिस चौराहा पहुंचा. कार्यक्रम की शुरुआत धर्मशाला चौक के समीप भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गयी. इस अवसर पर वक्ताओं ने आइपीसी की धारा […]
सासाराम (सदर) : नौजवान भारत सभा ने भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव के शहादत दिवस पर शहर के धर्मशाला चौक से जुलूस निकाल मुख्य सड़क होते हुए पोस्ट आॅफिस चौराहा पहुंचा. कार्यक्रम की शुरुआत धर्मशाला चौक के समीप भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गयी.
इस अवसर पर वक्ताओं ने आइपीसी की धारा 124 को हटाने व मोदी सरकार द्वारा धर्म निरपेक्ष एवं जनवादी ताकतों के खिलाफ राजद्रोह की धारा 124 का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. मौके पर सभा के जिलाध्यक्ष दीपू कुमार दीप, जिला सचिव संजय कुमार, जितेंद्र कुमार, ज्वाला प्रकाश, राकेश कुमार, दीपक कुमार, महेश कुमार, बोलबम व सुमन आदि मौजूद थे.
उधर ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन ने भी भगत सिंह के शहादत दिवस के अवसर प शहीद स्मारक स्थल पर माल्यार्पण किया. इस मौके पर प्रवीण पासवान, शफीक खान, राम भरत सिंह, शिवाजी राय, रामचंद्र शर्मा, श्याम लाल रजक व सुनील कुमार आदि मौजूद थे.