Loading election data...

Bihar : स्टोन माफिया को गिरफ्तार करने गयी पुलिस टीम पर हमला, पुलिसकर्मी को लगी गोली

पटना / रोहतास : जिले के पत्थर माफियाओं पर कार्रवाई करने पहुंची पुलिस पर हमला होने की खबर है. घटना में एक सिपाही को गोली भी लगी है, जिसे जख्मी हालत में इलाज के लिये वाराणसी ले जाया गया है. पत्थर माफियाओं की बेखौफ होने का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2016 2:50 PM

पटना / रोहतास : जिले के पत्थर माफियाओं पर कार्रवाई करने पहुंची पुलिस पर हमला होने की खबर है. घटना में एक सिपाही को गोली भी लगी है, जिसे जख्मी हालत में इलाज के लिये वाराणसी ले जाया गया है. पत्थर माफियाओं की बेखौफ होने का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने दिन-दहाड़े पुलिस की टीम पर हमला बोला है. जानकारी के मुताबिक पुलिस की टीम अगरेर थाना के गरूडा में पत्थर माफिया कन्हैया सिंह को गिरफ्तार करने के लिये पुलिस की टीम गयी थी.सादे लिबास में पहुंची पुलिस को देखते ही पत्थर माफिया के गुर्गों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.

इस घटना में एक पुलिसकर्मी के हाथ में गोली लग गयी. उसके बाद पुलिस ने रणनीति के तहत वहां से पीछे हटना ही मुनासिब समझा. माफियाओं की चलती इतनी है किउन्होंने कुछ दिन पहले ही पुलिस द्वारा पकड़े गए एक गाड़ी को अपराधियों ने पुलिस बेस कैंप से छुड़ा लिया था. घटना के बाद पुलिस पूरी तैयारी के साथ माफियाओं पर शिकंजा कसने की तैयारी में लग गयी है. पुलिस ने छापेमारी को पूरी तैयारी के साथ अंजाम देने का फैसला किया है. पुलिस अब पूरी तैयारी के साथ कन्हैया सिंह को गिरफ्तार करने के लिये जा रही है.

Next Article

Exit mobile version