profilePicture

एक सिपाही को लगी गोली तीन माफिया हुए गिरफ्तार

दुस्साहस. पुलिस टीम पर पत्थर माफियाओं ने की फायरिंग अगरेर (रोहतास) : रोहतास जिले के अगरेर थाना क्षेत्र स्थित गरूड़ा गांव में मंगलवार की दोपहर एक आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर पत्थर माफियाओं ने फायरिंग कर जानलेवा हमला किया. इसमें गाेली लगने से एक सिपाही गंभीर रूप से घायल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2016 6:19 AM
दुस्साहस. पुलिस टीम पर पत्थर माफियाओं ने की फायरिंग
अगरेर (रोहतास) : रोहतास जिले के अगरेर थाना क्षेत्र स्थित गरूड़ा गांव में मंगलवार की दोपहर एक आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर पत्थर माफियाओं ने फायरिंग कर जानलेवा हमला किया. इसमें गाेली लगने से एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया. सदर अस्पताल, सासाराम में इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया. इस मामले में पुलिस ने गरूड़ा गांव के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
गौरतलब है कि एक सप्ताह पहले एएसपी सुशांत सरोज द्वारा जब्त किये गये अवैध पत्थर लदे तीन हाइवा को माफियाओं ने डेहरी थाना क्षेत्र के जमूहार पुलिस कैंप से छुड़ा लिया था. इसी मामले में नामजद अभियुक्त कन्हैया सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम ने मंगलवार की दोपहर अगरेर थाना क्षेत्र के गरूड़ा गांव में छापेमारी की.
सादे लिबास में छापेमारी कर रहे पुलिसकर्मियों पर पत्थर माफिया फायरिंग करने लगे, जिसमें अगरेर थाने में तैनात अक्षय कुमार नामक एक सिपाही के दायें हाथ में गोली लग गयी. समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने गिरफ्तार किये गये लोगों के नामों का खुलासा नहीं किया था. एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा कि पुलिस टीम पर हमला करनेवालों को बख्शा नहीं जायेगा.
पहले भी हो चुके हैं पुलिसकर्मियों पर हमले : जिले में अगरेर की
घटना से पहले भी पुलिसकर्मियों पर हमले हुए हैं. पत्थर माफिया दुस्साहस दिखाते हुए अब तक पूर्व एसपी मनु महाराज व शिवदीप लांडे, डेहरी एसडीपीओ अशोक प्रसाद व मुफस्सिल थानाध्यक्ष विवेक राज पर भी हमला कर चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version