15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेरी वेरी, हैप्पी क्रिसमस

सासाराम (नगर) : मानवता व प्रेम का संदेश देनेवाले प्रभु यीशु का जन्म धूमधाम से मनाया गया. गिरिजा घरों में चरनी में रखे गये बालक यीशु के स्टैच्यू का लोगों ने दर्शन किया. जन्मोत्सव प्रक्रिया संपन्न होते हुए लोगों ने वेरी, वेरी, हैप्पी क्रिसमस., सेम टू यू कह कर झूम उठे. चर्चो में मोमबत्ती जलाने […]

सासाराम (नगर) : मानवता व प्रेम का संदेश देनेवाले प्रभु यीशु का जन्म धूमधाम से मनाया गया. गिरिजा घरों में चरनी में रखे गये बालक यीशु के स्टैच्यू का लोगों ने दर्शन किया. जन्मोत्सव प्रक्रिया संपन्न होते हुए लोगों ने वेरी, वेरी, हैप्पी क्रिसमस., सेम टू यू कह कर झूम उठे.

चर्चो में मोमबत्ती जलाने के साथ केक काटे गये. इस अवसर नवजात शिशुओं का नामकरण भी किया गया. आधी रात से ही लोगों ने क्रिसमस की बधाई एक-दूसरे को दी. कोई एसएमएस, तो कोई ग्रिटिंग्स कार्ड देकर हैप्पी क्रिसमस किया. रात में मिस्सा पूजा , जागरण, प्रार्थना सभा व सांस्कृतिक कार्य भी आयोजित किये गये.

न्यू एरिया स्थित कैथोलिक चर्च में फादर सेराफीन जॉन ने बाइबिल में उल्लेखित यीशु के संदेशों को पढ़ कर सुनाया. पादरी ने लोगों को बताया कि ईश्वर हम सब के बीच हैं. हमारे सुख-दुख में हमेशा रहते हैं.

सिर्फ जरूरत है अपने आप को समझने की. संसार में ईश्वर के राज्य की स्थापना के लिए शांति, प्रेम, क्षमा, दया और न्याय बिराजती है. प्रार्थना सभा में फादर स्टीफन राज, फादर दनियल, फादर इपक, सिस्टर अजीता, सिस्टर अरुणिमा, सिस्टर अनुशिला, सिस्टर ज्योत्सा, मनोज, एंटोनी, श्याम, सुमित, अनिता समेत शहर के अन्य समुदाय के लोग भी शामिल हुए.

वहीं, शहर के संत जोसेफ स्कूल में क्रिसमस डे पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. यहां पर रीप संस्था के फादरों ने केक काटे गये. स्कूली बच्चों ने रैली व कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये. समारोह में संत जोसेफ स्कूल के निदेशक संतोष कुमार, हरेंद्र, दिव्य प्रकाश, सुनील कुमार, सच्चिदानंद, सुप्रिया कुमारी, श्वेता कुमारी, आरती कुमारी, बबीता कुमारी, प्रियांशु कुमारी, मीना कुमारी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें