जानलेवा हमले में 12 भेजे गये जेल

सासाराम (कोर्ट) : मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अली अहमद की अदालत में पुलिस बल पर गोली व पत्थर चलाने के हमले में आरोपित 12 लोगों को रिमांड पर न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेज दिया है. उक्त मामला अगरेर थानाध्यक्ष कुमार गाैरव ने दर्ज करायी थी. इसमें सूचना मिली थी कि 29 मार्च को आकासी पंचायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2016 2:07 AM
सासाराम (कोर्ट) : मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अली अहमद की अदालत में पुलिस बल पर गोली व पत्थर चलाने के हमले में आरोपित 12 लोगों को रिमांड पर न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेज दिया है.
उक्त मामला अगरेर थानाध्यक्ष कुमार गाैरव ने दर्ज करायी थी. इसमें सूचना मिली थी कि 29 मार्च को आकासी पंचायत के मुखिया उम्मीदवार सुजीता देवी के पक्ष में मतदान करने के लिए उनके पति कन्हैया सिंह कुड़वा गांव के गरीब लोगों को आग्नेयास्त्र के बल पर व रुपये का प्रलोभन दे कर मतदान के लिए दबाव बना रहे थे.
सूचना पर पुलिस पहुंची, तो गोली व ईंट-पत्थर से पुलिसबल पर हमला कर जख्मी कर दिये थे. इसमें 43 नामजद सहित 40/50 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. जेल भेजे गये लोगों में शंकर सिंह, सुदामा सिंह, अजय कुमार, उपेंद्र साह, फिरोज कुमार, पिंटू कुमार उर्फ अजीत कुमार, विकेश कुमार, सननी सिंह, देवानंद सिंह, सननी कुमार, सुनीता देवी व सुमित्रा देवी शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version