दूसरे दिन भी जारी रही हड़ताल

सासाराम (कोर्ट)/बिक्रमगंज : बिहार दस्तावेज नवीस संघ द्वारा ऑनलाइन निबंधन के विरोध में दो दिवसीय कलमबंद धरना गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. रजिस्ट्री कार्यालय सासाराम के समक्ष संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह यादव की अध्यक्षता में कलमबंद धरना प्रदर्शन किया गया. इसमें अपनी पांच मांगों का पूरा होने तक चरणबद्ध विरोध प्रदर्शन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2016 2:08 AM
सासाराम (कोर्ट)/बिक्रमगंज : बिहार दस्तावेज नवीस संघ द्वारा ऑनलाइन निबंधन के विरोध में दो दिवसीय कलमबंद धरना गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. रजिस्ट्री कार्यालय सासाराम के समक्ष संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह यादव की अध्यक्षता में कलमबंद धरना प्रदर्शन किया गया.
इसमें अपनी पांच मांगों का पूरा होने तक चरणबद्ध विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. दस्तावेज लेखक संघ के अध्यक्ष ने कहा कि एक तरफ सरकार रोजगार देने का डंका पिटती है, तो दूसरी तरफ लोगों को मिले रोजगार से वंचित कर बेरोजगार बनाना चाहती है. ऑनलाइन निबंधन से हजारों परिवार के समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न पैदा हो जायेगी. हमारे लाईसेंस को रद्द करने की भी धमकी दी जा रही है.
धरना देनेवालों में अशोक कुमार सिंह, रामकृष्ण सिंह, रामनारायण सिंह, रामअशीष शर्मा, कपिलमुनि तिवारी, राकेश कुमार लाल, रामलखन सिंह यादव आदि शामिल हैं.
बिक्रमंगज में इसका फायदा उठा कर रजिस्ट्री ऑफिस के सब रजिस्टार सहित सभी कर्मचारी छूटी मानाने में मगन रहे. गुरुवार को धरने पर बैठने वालो में राम बड़ाई लाल, महेंद्र सिंह, रमाकांत भारती, शंभू नाथ सिन्हा, मुंद्रिका सिंह, अखिलेश कुमार श्रीवास्तव, मनोज कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version