जदयू नेताओं ने निकाली जागरूकता रैली
ससाराम (रोहतास) : शराब बंदी के फैसले के समर्थन में शुक्रवार को जदयू की जिला इकाई ने शहर में जागरूकता रैली निकाली. इसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष नागेंद्र चंद्रवंशी ने किया. रैली लालगंज स्थित पार्टी कार्यालय से शुरू हुई, जो शहर के विभिन्न मार्ग होते हुए पोस्ट ऑफिस चौराहा पहुंची. जदयू के कार्यकर्ताओं ने शराब बंदी पर […]
ससाराम (रोहतास) : शराब बंदी के फैसले के समर्थन में शुक्रवार को जदयू की जिला इकाई ने शहर में जागरूकता रैली निकाली. इसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष नागेंद्र चंद्रवंशी ने किया. रैली लालगंज स्थित पार्टी कार्यालय से शुरू हुई, जो शहर के विभिन्न मार्ग होते हुए पोस्ट ऑफिस चौराहा पहुंची. जदयू के कार्यकर्ताओं ने शराब बंदी पर कई तख्तियां ले कर नारेबाजी भी की.
सासाराम प्रखंड अध्यक्ष सिकंजय कुमार सिंह ने सासाराम में निकले जदयू रैली का नेतृत्व किया. नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को युग पुरुष बताया व सरकार के इस फैसले की प्रशंसा की. जागरूकता रैली में प्रदेश नेता अनिल सिंह, रजिया कामिल, सविता नटराज, अनिल यादव, राम प्रवेश राम, बंश नारायण सिंह, रविरजन सिंह, अलख निरंजन, बदरे कामिल, रिंकू सिंह, पप्पू चौधरी, धनंजय पटेल, गुड़िया, राजेश सोनकर, असलम अंसारी, कमरूदीन फारूखी, उपेंद्र सिंह, वंशनारायण सिंह, सुनील रजक, सफदर आलम, विशाल सिंह, मोद नारायण सिंह, सुदामा सेठ, हरिशंकर, संजय पटेल, राम अशीष पटेल, विनोद सिंह, विरेंद्र गौंड, भरत चौधरी आदि शामिल थे.