30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदाताओं के साथ भोलेनाथ के सहारे की भी उम्मीद

हर हर महादेव का नारा है बाबा तू भी एक सहारा है. यह नजारा पंचायत चुनाव के नामांकन पत्रों के भरे जाने के दौरान यहां झारखंडी मंदिर परिसर में दिख रहा है. हजारों लोगों की तादाद प्रतिदिन झारखंडी महादेव मंदिर में मत्था टेकने व पूजा पाठ करने पहुंचती है. प्रखंड कार्यालय जाने पाठ करने डेहरी […]

हर हर महादेव का नारा है बाबा तू भी एक सहारा है. यह नजारा पंचायत चुनाव के नामांकन पत्रों के भरे जाने के दौरान यहां झारखंडी मंदिर परिसर में दिख रहा है. हजारों लोगों की तादाद प्रतिदिन झारखंडी महादेव मंदिर में मत्था टेकने व पूजा पाठ करने पहुंचती है. प्रखंड कार्यालय जाने पाठ करने
डेहरी ऑन सोन : हर हर महादेव का नारा है बाबा तू भी एक सहारा है. यह नजारा पंचायत चुनाव के नामांकन पत्रों के भरे जाने के दौरान यहां झारखंडी मंदिर परिसर में दिख रहा है. हजारों लोगों की तादाद प्रतिदिन झारखंडी महादेव मंदिर में मत्था टेकने व पूजा पाठ करने पहुंचती है.
प्रखंड कार्यालय जाने से पहले काफिला यहां रूकता है, तो भगवान के भक्त मंदिर परिसर के वृक्षों की छांव में या तो आराम करते है या फिर मंदिर में पूजा अर्चना. प्रत्याशी विभिन्न पदों के नामांकन करने प्रखंड कार्यालय की ओर कुछ लोगों के साथ निकल पड़ते हैं.
फिर वापसी होती है, तो प्रत्याशी विधिवत पूजा पाठ कर व भगवान भोलेनाथ से विजयी होने का आशीर्वाद ले कर निकलते हैं. भीड़ के मद्देनजर मंदिर परिसर में चारों ओर मेला सा नजारा दिन भर लगा रहता है. खोमचों व इेला वाले दुकानदारों की भी चांदी कट रही है.
पानी की बातेलें ओर खाने पीने के दूसरे सामान भी खूब बिक रहे हैं. इधर, पंचायत चुनाव के नामांकन के चौथे दिन जिला पर्षद के लिए चार लोगों ने परचा अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष भरा. डेहरी उत्तरी क्षेत्र से मनोज कुमार राम, अरुण राम व सुनील कुमार पासवान ने अपना परचा दाखिल किया. वहीं, अकोढ़ीगोला क्षेत्र से जिला पर्षद के लिए रिंकू देवी ने परचा दाखिल किया. इधर, प्रखंड कार्यालय में बने चार काउंटरों पर जा कर विभिन्न पदों के लिए कुल 151 लोगों ने अपने परचे दाखिल किये.
बीडीओ रामपुकार यादव ने बताया कि सर्वाधिक वार्ड सदस्य के लिए 67 परचे, पंच के लिए 37 व मुखिया पद के लिए 20 लेागों ने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं. पंचायत समिति सदस्य के लिए 15 व सरपंच पद के लिए 12 लोगों ने भी नामांकन पत्र भरा है.
मुखिया पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करनेवालों में बेरकप पंचायत से रीता देवी, पहलेजा से विक्रमादित्य सिंह, मनोज कुमार राय, जमूहार पंचायत से रिंकी देवी, मथूरी पंचायत से राजेंद्र सिंह, पतपुरा से पचायत से रश्मि सिंह, कुसुम कुंवर, ललिता कुमारी, चकन्हा से अूमृता देवी व सीता देवी के अलावा विभिन्न पंचायतों से अन्य 10 लोगों ने भी नामांकन दाखिल किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें