शहर में खुलीं शराब की दो दुकानें
डेहरी ऑन सोन : सोमवार से शहर में अंगरेजी शराब की दो दुकानें खुली. दुकान खुलते ही शराब पीनेवालों की लंबी कतार लग गयी. दुकान पर लोगों की लाइन लगवाने के लिए पुलिस जवानों कों काफी मशक्कत करनी पड़ी. जानकारी के अनुसार, शहर में छह सरकारी अंगरेजी शराब दुकानों के लिए भवन का एग्रिमेंट किया […]
डेहरी ऑन सोन : सोमवार से शहर में अंगरेजी शराब की दो दुकानें खुली. दुकान खुलते ही शराब पीनेवालों की लंबी कतार लग गयी. दुकान पर लोगों की लाइन लगवाने के लिए पुलिस जवानों कों काफी मशक्कत करनी पड़ी. जानकारी के अनुसार, शहर में छह सरकारी अंगरेजी शराब दुकानों के लिए भवन का एग्रिमेंट किया गया है. इस में आज से दो दुकानों में शराब बेचने का काम शुरू कर दिया गया.
शहर के स्टेशन रोड व पाली रोड में खुले उक्त दुकानों में सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से सारे रिकार्ड भी रखे जा रहे है. उक्त दुकानों पर लगी लंबी भीड़ को देख शहरवासी यह सोचने को मजबूर है कि आखिर सरकार के शराबियों की संख्या कम करने की नीति के तहत चलाये जा रहे कार्यक्रम की सफलता कैसे मिलेगी.