मद्यनिषेध अभियान की समीक्षा की

डेहरी ऑन सोन : बीआरसी डालमियानगर में मंगलवार को मद्यनिषेध अभियान की समीक्षा टोला सेवकों व शिक्षा स्वयंसेवकों के साथ की गयी. समीक्षा के दौरान सब की राय यही उभर कर आयी कि आम जनता जिसमें खास कर महिला वर्ग सरकार के फैसले से काफी खुश है. बैठक में यह भी राय उभर कर आयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2016 7:34 AM
डेहरी ऑन सोन : बीआरसी डालमियानगर में मंगलवार को मद्यनिषेध अभियान की समीक्षा टोला सेवकों व शिक्षा स्वयंसेवकों के साथ की गयी. समीक्षा के दौरान सब की राय यही उभर कर आयी कि आम जनता जिसमें खास कर महिला वर्ग सरकार के फैसले से काफी खुश है. बैठक में यह भी राय उभर कर आयी कि अंगरेजी शराब की दुकानें भी बंद हो.
बैठक के दौरान केआरपी राम नारायण सिंह ने बताया कि डीएम के निर्देश के आलोक में प्रत्येक सप्ताह के बुधवार व शनिवार को जागरूकता रैली निकाली जायेगी, सभी साक्षरताकर्मियों को नशे के शिकार लोगों के साथ भावनात्मक संबंध बना कर उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास करने पर बल दिया गया. अवैध बिक्री करने वालों से कड़ाई से निबटने का भी संकल्प लिया.
समीक्षा बैठक की अध्यक्षता बीइओ कामेश्वर प्रसाद सिंह व संचालन केआरपी ने किया. बैठक में प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक शशि कुमार के अलावा उमा शंकर प्रसाद, शिवशंकर राम, राजू कुमार,संजीत कुमार, उपेंद्र,आनंदी सुनील राय, अनीता देवी, आरती देवी, प्रमिला देवी, कुमारी नीता, रीमा, बिंदु सायरा बानो, रजिया परवीन, शशिकांत, लाल बाबू आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version