जेल से पहुंचा नामांकन करने
बिक्रमगंज (रोहतास) : शिवपुर पंचायत के मुखिया अमित सिंह ने जेल से आकर नामांकन दाखिल किया. सैकड़ों समर्थकों की मौजूदगी में जब पुलिस की गाड़ी प्रखंड कार्यालय पर पहुंची, तो अमित मुखिया के एक झलक पाने के लिए बेताब भीड़ बेकाबू हो गयी. जिसको अमित ने हाथ जोड़ कर अभिवादन किया और शांति की गुजारिश […]
बिक्रमगंज (रोहतास) : शिवपुर पंचायत के मुखिया अमित सिंह ने जेल से आकर नामांकन दाखिल किया. सैकड़ों समर्थकों की मौजूदगी में जब पुलिस की गाड़ी प्रखंड कार्यालय पर पहुंची, तो अमित मुखिया के एक झलक पाने के लिए बेताब भीड़ बेकाबू हो गयी.
जिसको अमित ने हाथ जोड़ कर अभिवादन किया और शांति की गुजारिश की. प्रखंड कार्यालय में पहुंचते ही मुखिया की माता कलावती कुंवर ने विजय तिलक लगा अपने बेटे को आशीर्वाद दिया. गौरतलब है कि वर्ष 2011 में झारखंड के बोकारो जेल से अपने पैतृक गांव शिवपुर के शिवपुर पंचायत से मुखिया पद के लिए नामांकन करने पहुंचे थे अमित सिंह. नामांकन के समय हथकड़ियों में कैद जब प्रखंड में आये तो हर शख्स उनसे नजर मिलाने को बेताब था.
बाद में अमित सिंह शिवपुर पंचायत का मुखिया निर्वाचित हुए. पांच वर्षों तक कई मामलों में चर्चित रहे अमित मुखिया की गिरफ्तारी उस वक्त हो गयी जब वह भारी मात्रा में अवैध हथियारों के साथ पुलिस की गिरफ्त में आये.
अपने दबंग स्टाइल के लिए मशहूर अमित के लिए यह चुनाव उनके अस्तित्व की लड़ाई बनते जा रही है. उनकी माता कलावती कुंवर का कहना है की मेरे बेटे को दूसरे के हथियारों को दिखा कर पुलिस राजनीतिक कारणों से फंसाई है. इसका फैसला कोर्ट करेगा. नामांकन के दौरान अमित मुखिया ने कहा कि शिवपुर पंचायत की जनता के लिए अमित सब कुछ सहने को तैयार रहेगा.