– डीएम ने पदाधिकारियों के साथ की बैठक
सासाराम कार्यालय : डीआरडीए के सभागार में डीएम संदीप कुमार ने पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की. इस दौरान डीएम ने आगामी पांच फरवरी तक सभी कर्मियों को संपत्ति विवरणी जमा करने का आदेश दिया व आरटीपीएस के तहत शुरू किये जा रहे तत्काल सेवा के लिए सभी बीडीओ व सीओ को प्रशिक्षण दिया गया.
इसकी पूरी जानकारी दी गयी. जातीय व आर्थिक सामाजिक जनगणना में लापरवाही नहीं बरतने का आदेश जिलाधिकारी ने दिया. अन्यथा कार्रवाई करने की बातें कहीं. बैठक में डीडीसी रामचंद्र डू, उपसमाहर्ता विभागीय जांच रामाशंकर सिंह, डीआरडीए निदेशक पंकज कुमार, वरीय उपसमाहर्ता विशाल आनंद, डीएसओ सलीम अख्तर, उपसमाहर्ता जियाउल रहमान, आदित्य कुमार पियूष, राजेश कुमार व कार्यपालक अभियंता के अलावा सभी बीडीओ व सीओ मौजूद थे.