15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थमे चक्के, ठहरी दिनचर्या

ठंड व कोहरे से लोगों की मुश्किलें बढ़ीं सासाराम (ग्रामीण) : तापमान में आयी गिरावट से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. घने कोहरे के कारण वाहनों के पहिये थम गये हैं तथा ठंड से लोगों की दिनचर्या ठहर सी गयी है. हाड़कंपा देने वाली इस ठंड में फुटपाथ पर जीवन बसर करनेवालों की स्थिति […]

ठंड व कोहरे से लोगों की मुश्किलें बढ़ीं

सासाराम (ग्रामीण) : तापमान में आयी गिरावट से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. घने कोहरे के कारण वाहनों के पहिये थम गये हैं तथा ठंड से लोगों की दिनचर्या ठहर सी गयी है. हाड़कंपा देने वाली इस ठंड में फुटपाथ पर जीवन बसर करनेवालों की स्थिति दयनीय हो गयी है, जबकि ठंड लगने से अब तक तीन व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है.

लेकिन, जिला प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था अब तक नहीं की गयी. मुख्यालय के कई जगहों पर आसमां के नीचे व झोंपड़ीनुमा मकान में कई परिवार रहते हैं. कड़कती ठंड के बीच सड़क पर रिक्शावान, रेल यात्री, बस यात्री खड़े होकर समय काटने को मजबूर हैं.

डीएम के मुताबिक, प्रशासन ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. लेकिन, अलाव के लिए कब तक इंतजार करना पड़ेगा, यह आनेवाला समय ही बतायेगा. जानकारी के अनुसार, देहात में लोग पुआल जला कर आग ताप रहे हैं. लेकिन, शहर में कैसे इंतजाम हो. समझ में नहीं आता है. सुनसान सड़कों पर शाम सात बजे तक सन्नाटा पसर जाता है. घने कोहरे के कारण दर्जनों ट्रेनें भी काफी विलंब से चल रही हैं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें