101 स्थानों पर लगेंगे नये ट्रांसफॉर्मर
सासाराम (ग्रामीण) : जिले में जनप्रतिनिधियों की अनुशंसा पर 101 जगहों पर नये ट्रांसफॉर्मर लगाये जायेंगे. इसके लिए विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है. उक्त ट्रांसफॉर्मर लगाने के लिए विभिन्न विधायकों, एमएलसी, एमपी ने अपने मद की राशि खर्च करने का अनुशंसा कर दी है. इससे एपीएल परिवारों के दिन बहुरने की उम्मीद है. […]
सासाराम (ग्रामीण) : जिले में जनप्रतिनिधियों की अनुशंसा पर 101 जगहों पर नये ट्रांसफॉर्मर लगाये जायेंगे. इसके लिए विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है. उक्त ट्रांसफॉर्मर लगाने के लिए विभिन्न विधायकों, एमएलसी, एमपी ने अपने मद की राशि खर्च करने का अनुशंसा कर दी है.
इससे एपीएल परिवारों के दिन बहुरने की उम्मीद है. चूंकि पूर्व में राजीव गांधी विद्युतीकरण के तहत इलाके में 16 व 25 केवी के ट्रांसफॉर्मर लगाये गये हैं. इसका उपयोग महज बीपीएल कर पायेंगे. उक्त ट्रांसफॉर्मर केवल सासाराम डिवीजन में ही लगेंगे, जबकि सासाराम डिवीजन में 254 ट्रांसफॉर्मरों पर एवी स्वीच लगाये जाने हैं.
इनमें 150 ट्रांसफॉर्मरों पर एवी स्वीच लगा दिये गये हैं, शेष पर काम जारी है. यही नहीं विभाग द्वारा पुराने तारों को बदलने की काम शुरू किया गया है, जिसका टेंडर निकाला गया था. इस कार्य में ठेकेदारों को लगाया गया है. बिजली आपूर्ति नियमित रखने के लिए विभाग ने सभी तारों को बदलने की व्यवस्था की है.