चरमरायी ट्रैफिक, बढ़ी दुर्घटना की आशंका भी

शहर के बीच से गुजर रहे जीटी रोड पर थानों द्वारा जब्त वाहन खड़ा कर दिये जाने से लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है. मुफस्सिल व मॉडल थानाें के सामने ऐसे वाहन खड़े हैं. प्रशासन की तरफ से ध्यान नहीं दिये जाने के कारण यहां जाम भी लग रहा है आैर हादसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2016 5:38 AM
शहर के बीच से गुजर रहे जीटी रोड पर थानों द्वारा जब्त वाहन खड़ा कर दिये जाने से लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है. मुफस्सिल व मॉडल थानाें के सामने ऐसे वाहन खड़े हैं. प्रशासन की तरफ से ध्यान नहीं दिये जाने के कारण यहां जाम भी लग रहा है आैर हादसे की आशंका भी बढ़ गयी है.
सासाराम (रोहतास) : जिला मुख्यालय के बीचों बीच स्थित जीटी रोड पर मुफस्सिल थाना व मॉडल थाना के सामने जब्त वाहन खड़ा करने से लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क किनारे जब्त वाहनों को खड़ा करने से राहगीरों को आने-जाने में तो परेशानी हो रही है.
हमेशा दुर्घटना की भी संभावना बनी रहती है. वहीं, शहर में आवागमन की व्यस्त के कारण वाहन खड़ा करने से अक्सर जाम भी लग जाता है. इस भीषण गरमी में सड़क पर जाम लगने से भीड़ में फंसे यात्री अक्सर पुलिस व प्रशासन को कोसते नजर आते हैं. बावजूद इन समस्या को लेकर पुलिस या प्रशासन कोई गंभीर नहीं दिख रहा है.
क्या है समस्या
पुुलिस द्वारा अवैध गिट्टी व बालू लदे ट्रकों को जब्त कर जीटी रोड पर मॉडल थाना व मुफस्सिल थानों के सामने खड़ा कर दिया जाता है. वाहनों की लंबी कतार लगी रहने से सड़क के किनारे आने-जाने वाले राहगीरों व छात्र-छात्राओं को बीच सड़क से आना जाना पड़ता है. ऐसे में हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है.
बोले शहरवासी
शहर के रमता निराला, सरयू सिंह यादव, प्रभाकर पाठक, कार्तिकेय कुमार ने बताया कि सड़क किनारे ट्रक व डंपर खड़ा रहने से बच्चों को स्कूल आने जाने में परेशानी होती है. अक्सर जाम भी लगा रहता है. जब पुलिस ही अतिक्रमण करें, तो इसकी शिकायत कहां की जाये.
बोले जिम्मेवार अधिकारी
अनुमंडलाधिकारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि वाहन हटाने के लिए थानाध्यक्ष को एक सप्ताह का समय दिया गया है. एक सप्ताह में सड़क पर खड़े वाहनों को हटा लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version