रामनवमी जुलूस को लेकर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

चेनारी (रोहतास) : रामनवमी पर्व पर निकलने वाले जुलुस में विधि-व्यवस्था को लेकर चेनारी थाना परिषद में शांति समिति की बैठक का आयोजन की गयी. इसकी अध्यक्षता बीडीओ राजेश कुमार ने की व संचालन थाना प्रभारी संजीत कुमार ने किया. बैठक में आयोजक ने बताया कि जुलूस रामनवमी के दिन 12 बजे दिन में काली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2016 7:14 AM

चेनारी (रोहतास) : रामनवमी पर्व पर निकलने वाले जुलुस में विधि-व्यवस्था को लेकर चेनारी थाना परिषद में शांति समिति की बैठक का आयोजन की गयी. इसकी अध्यक्षता बीडीओ राजेश कुमार ने की व संचालन थाना प्रभारी संजीत कुमार ने किया.

बैठक में आयोजक ने बताया कि जुलूस रामनवमी के दिन 12 बजे दिन में काली स्थान से निकलकर गांधी चौक थाना चौक सहित चेनारी के मुख्य मुख्य बाजार में भ्रमण करते हुए महावीर स्थान पर समापन किया जायेगा. थाना अध्यक्ष ने कहा कि असमाजिक तत्वों पर सबकी नजर होगी. लोगों ने बताया कि कुछ कुछ प्रत्याशी चुनाव की आड़ में विधि व्यवस्था बिगाड़ सकते हैं.

इसको लेकर दर्जनों सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. सादे लिबास में पुलिस व महिला पुलिस जुलूस में रहेंगे. मौके पर सीओ शाहजहां बेग, प्रमुख मंगल राम, रामअवध पांडे, धनंजय मिश्रा, इसतयाक बेग, नसीम अंसारी, नागेंद्र गुप्ता, शिव शंकर गुप्ता, भागवत जायसवाल, चुनु गुप्ता, संजय गुप्ता आदि सैकड़ों लोगों थे.

Next Article

Exit mobile version