सुसिना गांव में मारपीट में तीन जख्मी
करगहर (रोहतास) : सीडी ओपी के सुसिना गांव में शनिवार को पुराणी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बिच हुई मारपीट में सुसिना निवासी राजेंद्र पाठक व उनके दो बेटे सुनील पाठक व पिंटू पाठक जख्मी हो गये. तीनों घायलों का इलाज पीएचसी में किया जा रहा है. घटना के संबंध में ओपी अध्यक्ष जेके […]
करगहर (रोहतास) : सीडी ओपी के सुसिना गांव में शनिवार को पुराणी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बिच हुई मारपीट में सुसिना निवासी राजेंद्र पाठक व उनके दो बेटे सुनील पाठक व पिंटू पाठक जख्मी हो गये. तीनों घायलों का इलाज पीएचसी में किया जा रहा है.
घटना के संबंध में ओपी अध्यक्ष जेके भारती ने बताया की सुसिना निवासी राजेंद्र पाठक व सुदामा पाठक के बीच पहले से ही आपसी रंजिश चली आ रही है. शनिवार को राजेंद्र पाठक व उनके दोनों लड़कों द्वारा अपने खेत में मशीन चला कर सब्जी के पौधे पटाये जा रहे थे.
इसी दौरान सुदामा पाठक, संजय पाठक, अजय पाठक, टुनटुन पाठक, छोटू पाठक, पंकज पाठक, रोहित पाठक द्वारा उन लोगों के साथ मारपीट की गयी. इसमें तीनों लोग घायल हो गये.
उन्होंने बताया कि मारपीट करने वाले उपरोक्त सभी लोगों के विरुद्ध राजेंद्र पाठक द्वारा स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी. उन्होंने कहा कि मारपीट की घटना में दूसरे पक्ष के लोगों के भी घायल होने की सूचना मिली है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. दोसियों के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई की जायेगी.