सासाराम (ग्रामीण) : चेनारी थाना कांड संख्या 50/13 के नामजद अभियुक्त सरपंच बिंदु देवी का बेटा कुंदन गुप्ता कैसे पहुंचा विदेश? क्या उसका पासपोर्ट पहले से बन कर तैयार था, या फिर बाद में बना? अगर बना, तो क्या पुलिस ने उसका सत्यापन नहीं किया या फिर किसी को सुराग नहीं मिला?
इन सवालों के जवाब कौन देगा? यह सवाल अहम है, क्योंकि ऐसे मामलों में आसा राम व नारायण साई के लिये पुलिस पूरे देश में खाक छानती रही तथा बॉर्डर सील कर निगरानी की गयी. लेकिन, कुंदन देश छोड़ कर विदेश चला गया और किसी को पता तक नहीं चला. अब रोहतास पुलिस की नींद खुली है तथा गृह मंत्रलय को पत्र लिखने व कार्रवाई करने के लिये तैयारी की जा रही है.
आठ माह बीतने के बावजूद आजतक कुर्की जब्ती तक नहीं हो पाया. वहीं, पीड़िता रंजीता कुंवर(काल्पनिक नाम) आजतक न्याय की आशा में खामोश बैठी है. गौरतलब है कि सरपंच पुत्र कुंदन के घर में काम कर रही पीड़िता से लंबे समय तक दुष्कर्म होता रहा. जब वह गर्भवती हुई, तो उसको शादी का प्रलोभन दिया गया. फिर गर्भपात कराने के लिये दबाव बनाया जाने लगा.
बात नहीं बनी, तो उसने चेनारी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. उसके कुछ ही दिनों बाद कुंदन अरब चला गया. पुलिस की मानें, तो वह अरब पहले से रहता था. गांव आया था. इस बीच आरोप लगा, तब से वह फरार चल रहा है.