कैशियर के घर में मिले बैंक के “20 लाख, लूट का दर्ज कराया था मामला

करगहर (रोहतास) : करगहर ब्लॉक के समीप स्थित एसबीआइ की एटीएम में मंगलवार की देर रात पैसा डालने आये राइटर सेफ गार्ड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कर्मचारी से बाइक सवार दो अपराधियों द्वारा चाकू मार कर व इंजेक्शन लगा कर कथित रूप से 20 लाख रुपये लूटने का मामला सामने आया़ हालांकि, एसपी ने लूट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2016 2:15 AM

करगहर (रोहतास) : करगहर ब्लॉक के समीप स्थित एसबीआइ की एटीएम में मंगलवार की देर रात पैसा डालने आये राइटर सेफ गार्ड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कर्मचारी से बाइक सवार दो अपराधियों द्वारा चाकू मार कर व इंजेक्शन लगा कर कथित रूप से 20 लाख रुपये लूटने का मामला सामने आया़ हालांकि, एसपी ने लूट की घटना को झूठा बताया़

पुलिस ने 24 घंटे में ही इसका खुलासा कर लिया है व लूट के 20 लाख रुपये भी बरामद कर लिये हैं. करगहर थानाप्रभारी ने बताया कि पैसे डलवाने की जिम्मेवारी कैशियर निर्भय कुमार सिंह को थी. निर्भय के कुदरा स्थित घर से 20 लाख पुलिस ने बरामद कर लिया है़ एसबीआइ के कैशियर ने ही लूट की प्राथमिकी दर्ज करायी थी़

Next Article

Exit mobile version