शहर से अतिक्रमण हटाओ अभियान टांय-टांय फिस्स
दो माह पूर्व सड़क किनारे से हटाये गये दुकानदारों के कब्जा कर लेने के कारण फिर से जाम लगने लगा है. इस भीषण गरमी में लग रहे जाम से जहां आमलोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं प्रशासनिक अधिकारी बेखबर हैं. इससे लोगों में नाराजगी है. सासाराम (सदर) : दो माह […]
दो माह पूर्व सड़क किनारे से हटाये गये दुकानदारों के कब्जा कर लेने के कारण फिर से जाम लगने लगा है. इस भीषण गरमी में लग रहे जाम से जहां आमलोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं प्रशासनिक अधिकारी बेखबर हैं. इससे लोगों में नाराजगी है.
सासाराम (सदर) : दो माह पूर्व प्रशासन शहर में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ चलाया गया अभियान टांय-टांय फिस्स साबित हो रही है. प्रशासन द्वारा चलाये गये अतिक्रमण हटाओ अभियान से कुछ दिनों के लिए शहरवासियों ने राहत की सांस ली थी. सड़क बिल्कुल चौड़ी हो गयी थी. शहरवासियों को जाम से भी निजात मिल गया था. उस वक्त शहरवासियों ने प्रशासन द्वारा हटाये गये अतिक्रमण की खूब सराहना की. लेकिन, इन दिनों फिर से पहले जैसी स्थिति हो गयी है. पुटपाथी दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर पुन: दुकान स्थापित कर लिया गया है.
इससे आये दिन फिर से सड़क जाम होने लगा है. शहरवासियों का कहना है कि प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कोई कारवाई नहीं की जा रही है. सड़क के किनारे फुटपाथी दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किये जाने से प्रतिदिन काली स्थान से लेकर धर्मशाला चौक तक इस गरमी में लोग जाम में फंसकर छटपटाते हैं. सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को होती है, जो भूखे-प्यासे पानी के बिना बस में परेशान रहते हैं. कई अभिभावक जाम में फंसे स्कूल वाहन से ही जाकर अपने बच्चों को घर ले जाते हैं.
कहते हैं लोग
पंजाबी मुहल्ला निवासी सोनू कुमार, जानी बाजार निवासी सरदार हरमीत सिंह टिंकु व चौखंडी निवासी संजय कश्यप आदि का कहना है कि प्रशासन ने पिछले दिनों अतिक्रमणकारियों के खिलाफ जो अभियान चलाया था, उससे लोगों को काफी राहत मिली थी. काली स्थान से धर्मशाला चौक तक अतिक्रमणकारियों के खिलाफ बुलडोजर चलने से एक माह तक सड़क जाम की समस्या से लोगों को निजात मिल गयी थी. लेकिन, फिर अतिक्रमणकारियों के कब्जे से जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी है. लेकिन, प्रशासन द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
फिल चलेगा अभियान
अतिक्रमणकारियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा. दो माह पूर्व अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर सभी फुटपाथी दुकानों को हटाया गया था. जल्द ही फिर अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर फुटपाथी दुकानों को हटाया जायेगा.
मनीष कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद