अगलगी में महिला की गयी जान, दो जख्मी

जलनेवाले 10 घरों नहीं निकाला जा सका एक भी सामान नोखा (रोहतास) : भीषण गरमी व तेज हवा के कारण धारूपुर के एक टोले में आग लग जाने से 10 घर जल कर राख हो गये. आग इतनी भीषण थी कि किसी भी घर से कोई सामान नहीं निकाला जा सका. वहीं, जगदीश, सिद्धनाथ व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2016 8:08 AM
जलनेवाले 10 घरों नहीं निकाला जा सका एक भी सामान
नोखा (रोहतास) : भीषण गरमी व तेज हवा के कारण धारूपुर के एक टोले में आग लग जाने से 10 घर जल कर राख हो गये. आग इतनी भीषण थी कि किसी भी घर से कोई सामान नहीं निकाला जा सका.
वहीं, जगदीश, सिद्धनाथ व मुन्ना तांतो के करीब 10 बीघे की गेहूं फसल भी जल कर राख हो गयी. आग बुझाने के क्रम में कई लोग जख्मी भी हो गये. इसके बाद नंदू राम की पत्नी धनमुखिया देवी (65 वर्ष) की मौत हो गयी. वहीं, नंदू राम व एक अन्य महिला चनमुना देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गये, जिनका इलाज स्थानीय पीएचसी में कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दोनों को सासाराम रेफर कर दिया गया.
ग्रामीणों के अनुसार, गेहूं की कटी हुई फसल में किसानों द्वारा आग लगाने के बाद उसे नहीं बुझाये जाने के कारण यह घटना हुई है. घटनास्थल पर पहुंचे भाजपा नेता मंटू यादव ने बताया कि गरीबों के मकान व घर-गृहस्थी के समान जल गये हैं. अपने जीवन भर की पूंजी का बचाने के दौरान एक महिला की जान भी चली गयी. उन्होंने जिला प्रशासन से अग्निपीड़ितों को मुआवजा देने व आवास बनवाने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version