गरमी में कराह रहे शहर के ट्रांसफॉर्मर
लापरवाही . बिजली रहने के बावजूद घंटों नहीं मिलती सुविधा, लोगों को हो रही परेशानी जैसे-जैसे तापमान बढ़ रहा है, वैसे-वैसे बिजली विभाग ने रंग दिखाना शुरू कर दिया है. ट्रांसफॉर्मरों पर क्षमता से अधिक लोड होने के कारण बार-बार फ्यूज उड़ने की घटना आम हो गयी है. इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना […]
लापरवाही . बिजली रहने के बावजूद घंटों नहीं मिलती सुविधा, लोगों को हो रही परेशानी
जैसे-जैसे तापमान बढ़ रहा है, वैसे-वैसे बिजली विभाग ने रंग दिखाना शुरू कर दिया है. ट्रांसफॉर्मरों पर क्षमता से अधिक लोड होने के कारण बार-बार फ्यूज उड़ने की घटना आम हो गयी है. इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
डेहरी ऑन सोन (सदर) : जैसे-जैसे तापमान बढ़ रहा है, वैसे-वैसे बिजली विभाग ने रंग दिखाना शुरू कर दिया है. ट्रांसफॉर्मरों पर क्षमता से अधिक लोड होने के कारण बार-बार फ्यूज उड़ने की घटना आम हो गयी है. इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शहर के विभिन्न जगहों पर लगाये गये सौ, दो सौ व पांच सौ केवीए का ट्रांसफॉर्मर कराह रहे हैं.
शहर के आंबेडकर चौक, सुभाष नगर, पाली रोड, जक्की बिगहा, मोहन बिगहा, न्यू डिलियां व इंस्ट्रीयल एरिया में दर्जनों ट्रांसफाॅर्मरों पर क्षमता से अधिक लोड है. इसके कारण आये दिन 12 घंटे में चार से पांच बार फ्यूज उड़ जाता है, जिसे ठीक करने में घंटों लग जाता है.
बार-बार फ्यूज उड़ने से बिजली रहने के बावजूद कई घंटों तक बिजली गुल रहती है. विभागीय लापरवाही का खामियाजा उपभोक्ता को भुगतना पड़ रहा है. ट्रांसफॉर्मर पर क्षमता से अधिक लोड होने के कारण लोगों को लो वोल्टेज की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है. साथ ही लो वोल्टेज के कारण बिजली से चलनेवाले उपकरण शोभा की वस्तु बन कर रह गयी है.
कई ट्रांसफॉर्मर जर्जर
तार बंगला निवासी सुनील कुमार, अनिल कुमार, प्रमोद सिंह, जक्की बिगहा निवासी डॉक्टर दिनेश पांडेय, मुन्ना सिंह, पाली रोड निवासी राकेश कुमार व सुनील सिंह आदि ने बताया कि कई मुहल्लो में दर्जनों ट्रांसफार्मर पर क्षमता से अधिक लोड है. साथ ही कई ट्रांसफाॅर्मर जर्जर हैं.
इसके कारण आये दिन फ्यूज जलने की समस्या उत्पन्न होती है. अधिकारियों द्वारा इन जर्जर ट्रांसफाॅर्मर या क्षमता से अधिक लोड की जांच नहीं जाती है. इसके कारण हमलोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.