शहर में पहुंच रहे दर्जनों अवैध गिट्टी लदे ट्रक
पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई बिक्रमगंज (कार्यालय) : स्थानीय शहर में रात के समय प्रतिदिन दर्जनों अवैध गिट्टी लदे ट्रक पहुंच रहे हैं. इसमें कुछ ट्रकें पुलिस की मिलीभगत से अन्य स्थानों के लिए प्रस्थान कर जाते हैं और शेष शहर में सड़कों के किनारे बने दुकानों में अनलोड कर दिया जाता है. रोहतास पुलिस […]
पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
बिक्रमगंज (कार्यालय) : स्थानीय शहर में रात के समय प्रतिदिन दर्जनों अवैध गिट्टी लदे ट्रक पहुंच रहे हैं. इसमें कुछ ट्रकें पुलिस की मिलीभगत से अन्य स्थानों के लिए प्रस्थान कर जाते हैं और शेष शहर में सड़कों के किनारे बने दुकानों में अनलोड कर दिया जाता है.
रोहतास पुलिस स्टोन माफियाओं पर नकेल कसे हुए है. वहीं, दूसरी ओर स्थानीय पुलिस पत्थर लदे ट्रकों को शहर से पार कराने के लिए शहर के तेंदुनी चौक और अन्य स्थानों पर डेरा जमाये रहती है.
शहर में कोई घटना घट जाये उन्हें इसकी चिंता भले न हो लेकिन गिट्टी लदे सभी ट्रक शहर से गुजर गये या नहीं इसकी चिंता उन्हें जरूर रहती है. हालांकि, पुलिस के वरीय अधिकारी इसे मामने को तैयार नहीं है. कहते हैं कि लोग शिकायत करते हैं. लेकिन, कोई साक्ष्य नहीं देता है. साक्ष्य मिलेगा तो कार्रवाई होगी.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रात के 12 बजे के बाद प्रत्येक दिन पहले एक स्कार्पियो गाड़ी शहर के तेंदुनी चौक पर आती है और उसमें सवार कोई व्यक्ति वहां पहले से इंतजार कर रहे पुलिस अधिकारी से मिलता हैं.
इसके कुछ ही देर बाद से गिट्टी लदे ट्रकों का आना शुरू हो जाता है. रात के तीन बजे तक दर्जनों ओवर लोडेड गिट्टी लदी गाड़ियां इस शहर से गुजरती हैं. इस संबंध में डीएसपी नीरज कुमार से पूछने पर कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि इस संबंध में हम कुछ नहीं बता सकते. इस बारे में एसपी से बात कर लें.