11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोर्ट नहीं चलने के कारण लोग हो रहे परेशान

डेहरी ऑन सोन : डेहरी अनुमंडल न्यायालय में पांच कोर्ट स्थापित है. इसमें अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी देवेश कुमार, मुंसफ धीरेंद्र कुमार व प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी कविंदर कुमार के न्यायालय में प्रति कार्य दिवस में कार्यों का निष्पादन किया जा रहा है. शेष दो कोर्ट प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारियों के प्रोन्नति के बाद विगत साल […]

डेहरी ऑन सोन : डेहरी अनुमंडल न्यायालय में पांच कोर्ट स्थापित है. इसमें अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी देवेश कुमार, मुंसफ धीरेंद्र कुमार व प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी कविंदर कुमार के न्यायालय में प्रति कार्य दिवस में कार्यों का निष्पादन किया जा रहा है. शेष दो कोर्ट प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारियों के प्रोन्नति के बाद विगत साल से न्यायालय खाली पड़ा है, जिससे उन कोर्ट के मामलों के निष्पादन में विलंब होने से मामले से संबंधित लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
उक्त बातों की जानकारी देते हुए वरीय अधिवक्ता मनोज अज्ञानी ने बताया कि सुदूर इलाके से आये लोगों को कोर्ट में न्यायाधीशों के नहीं रहने से निराश होकर लौट जाना पड़ता है. नौहट्टा प्रखंड के बलियारी गांव निवासी विनोद कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि वे एक मामले में यहां कितने दिनों ले चक्कर लगा रहे हैं.
लेकिन, उनके वकील हर बात पर एक ही बात कहते हैं कि अभी कोर्ट खाली है उसमें किसी अधिकारी के पदस्थापित होते ही आपके केस की सुनवाई शुरू हो जायेगी. अधिवक्ता श्री अज्ञानी ने संबंधित अधिकारियों से आग्रह किया कि यहां खाली पड़े दोनों न्यायालयों में जल्द से जल्द नियुक्ति की जाये ताकि केसों का निबटारा हो सके .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें