बढ़ी ठंड, शनिवार तक स्कूल बंद

सासराम (नगर) : गुरुवार को अचानक छाये कोहरे व ठंड से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. लोग सुबह नौ बजे तक घरों में दुबके रहे. घने कोहरे के कारण सुबह पैदल चलना भी मुश्किल रहा. ट्रेनों के परिचालन पर भी इसका असर देखा गया. ठंड को देखते हुए डीएम ने जिले की सभी प्राइमरी व मिडिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2014 4:34 AM

सासराम (नगर) : गुरुवार को अचानक छाये कोहरे व ठंड से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. लोग सुबह नौ बजे तक घरों में दुबके रहे. घने कोहरे के कारण सुबह पैदल चलना भी मुश्किल रहा. ट्रेनों के परिचालन पर भी इसका असर देखा गया.

ठंड को देखते हुए डीएम ने जिले की सभी प्राइमरी व मिडिल (प्राइवेट व सरकारी) को 11 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है. जानकारी के अनुसार, टाटा-अमृतसर, दून एक्सप्रेस, मुंबई मेल, हावड़ा-जोधपुर, सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें देरी से स्टेशनों पर पहुंचीं.

गुरुवार को इस साल का सबसे कम तापमान आठ डिग्री रहा. इसे देखते हुए डीएम ने 11 जनवरी तक स्कूलों में शिक्षण कार्य बंद रखने का आदेश डीइओ को दिया गया है. आदेश की अवहेलना करने वाले विद्यालयों के संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

डीपीओ (सर्व शिक्षा) ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि डीएम के आदेश के आलोक में 10 व 11 जनवरी को जिले की सभी प्रारंभिक स्कूलों में शिक्षण कार्य को बंद कर दिया गया है. मौसम ठीक रहने पर 13 जनवरी को स्कूल खुलेंगे.

Next Article

Exit mobile version