40 किलोमीटर दूर बना केंद्र
कैमूरांचल विकास मोरचा ने लिखा मुख्यमंत्री व केंद्रीय निर्वाचन आयोग को पत्र सासाराम (ग्रामीण): एक बार फिर पहाड़ी के लोग अपने मताधिकार के लिए सजग हो उठे हैं. मताधिकार से वंचित रहने की आशंका ने इनकी बेचैनी बढ़ा दी है. जिला प्रशासन पहाड़ी के गांवों का मतदान केंद्र गांव से करीब 40 किलोमीटर दूर स्थापित […]
कैमूरांचल विकास मोरचा ने लिखा मुख्यमंत्री व केंद्रीय निर्वाचन आयोग को पत्र
सासाराम (ग्रामीण): एक बार फिर पहाड़ी के लोग अपने मताधिकार के लिए सजग हो उठे हैं. मताधिकार से वंचित रहने की आशंका ने इनकी बेचैनी बढ़ा दी है. जिला प्रशासन पहाड़ी के गांवों का मतदान केंद्र गांव से करीब 40 किलोमीटर दूर स्थापित किया है. वनवासी गांव में ही बूथ स्थापित करने की मांग करने लगे हैं. मतदान केंद्र जो परिवर्तित किया गया है, उसकी दूरी 40 किलोमीटर बतायी जा रही है.
इस को लेकर कैमूरांचल विकास मोरचा रोहतास गढ़ के अध्यक्ष सुग्रीव सिंह खरवार ने मुख्यमंत्री से लेकर केंद्रीय निर्वाचन आयोग तक को पत्र लिखा है. पत्र में बताया है कि कैमूर पहाड़ी पर स्थित प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संस्था एक से 12 तक के मतदाताओं का मतदान केंद्र बनाने घर से 40 से 45 किमी पर दूर स्थानांतरित किया गया है. अध्यक्ष ने कहा है कि आर्थिक, सामाजिक, नैतिक, जागरूक सक्रिय नेतृत्व से उपेक्षित मतदाताओं को पंचायत आम निर्वाचन, 2016 के अवसर पर पंचायत चुनाव में मतदाताओं के मौलिक अधिकार, 73वे संशोधित पंचायती राज, व्यवस्था को प्रभावित करने का प्रयास किया गया है. श्री खरवार ने कहा है कि जिला निर्वाची पदाधिकारी ने 24 घंटे में बूथ परिवर्तित प्रस्ताव प्रतिवेदन मांग कर अनुमोदित पुराने बूथ स्थलों को नया बूथ स्थलों में परिवर्तित करा दिया. इससे मतदाताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. ऐसी स्थिति बूथ परिवर्तन आदेश स्थगित करने की मांग की गयी है.
नोखा में देर रात हो रहा चुनाव प्रचार
नोखा. जैसे-जैसे नोखा प्रखंड में पंचायत चुनाव के मतदान की तिथि नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे प्रत्याशियों की धड़कनें तेज होती जा रही हैं. तेज धूप में भी प्रत्याशी सुबह से देर रात तक प्रचार कर रहे हैं. हालांकि, मतदाता अपने पत्ते नहीं खोल रहे हैं. सबसे ज्यादा मुखिया व जिला पर्षद के प्रत्याशी प्रचार में कड़ी मेहनत करते दिख रहे हैं. इधर, चाय-नाश्ते की दुकानों पर कौन हारेगा, कौन जितेगा की भी चर्चा चल रही है. सभी प्रत्याशी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. लेकिन, जनता अपना निर्णय 14 मई को देगी.
प्रखंड कार्यालय पर सरगरमी तेज
करगहर. पंचायत चुनाव के मतदान की तिथि नजदीक आते ही प्रखंड मुख्यालय में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की सरगरमी तेज हो गयी है. प्रत्याशियों द्वारा चुनाव अभिकर्ता पहचान पत्र व चुनाव के दिन दोपहिया वाहन की अनुमति लेने के लिए निर्वाचन कार्यालय पर होड़ मची हुई है, जिससे संबंधित कोषांगों के कर्मियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सैयद सरफराजुद्दीन अहमद ने बतायाकि जिन प्रत्याशियों को पहचानपत्र या वाहन की अनुमति प्राप्त करना है, वे 28 अप्रैल तक अनुमति प्राप्त कर सकते हैं.
रोहतास में नौवें चरण में होगा मतदान
रोहतास प्रखंड के पीपरडीह, बंडा, नागाटोली, बुधुआ, डूमरखोह आदि गांवों का मतदान केंद्र पहाड़ में न होकर मैदानी इलाके में बनाया गया है. यहां चुनाव नौवें चरण में होना है.