सड़कों पर नहीं लगेंगे ठेले

डेहरी शहर में दो जगह बनेंगे वेंडिंग जोन फूटपाथ दुकानदार विक्रय समिति की बैठक में लिया गया निर्णय डेहरी ऑन सोन : नगर पर्षद कार्यालय के सभागार में बुधवार को फुटपाथ दुकानदार विक्रय समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता कार्यपालक पदाधिकारी जमाल अख्तर ने की. बैठक में शहर की सड़कों पर लगने वाले फुटपाथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2016 8:07 AM
डेहरी शहर में दो जगह बनेंगे वेंडिंग जोन
फूटपाथ दुकानदार विक्रय समिति की बैठक में लिया गया निर्णय
डेहरी ऑन सोन : नगर पर्षद कार्यालय के सभागार में बुधवार को फुटपाथ दुकानदार विक्रय समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता कार्यपालक पदाधिकारी जमाल अख्तर ने की. बैठक में शहर की सड़कों पर लगने वाले फुटपाथ दुकानों को एक निश्चित भू-भाग पर लगाने के लिए पहले से चयनित आठ स्थानों में से दो जगह थाना मोड़ के बगल में सिंचाई विभाग की जमीन व स्टेशन रोड सब्जी मंडी के बगल में सरकारी जमीन के नाम पर फाइनल मुहर लगा.
बैठक में उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता आइएचआरए बिहार नेपाल के चेयरमैन दानिशखान ने कहा कि फुटपाथी दुकानदारों के हित में किये जा रहे इस कार्य की जितनी सराहना की जाये कम है. चेंबर ऑफ कॉमर्स के बबलू कश्यप ने कहा कि इससे जहां चयनित स्थल पर फुटपाथी दुकानदार अपनी दुकानें लगायेंगे वहीं शहर की सड़कें अतिक्रमण मुक्त हो जायेगी.
सिटी मिशन मैनेजर मोइन खान ने बताया कि वेंडिंग जोन में दुकानदारों व खरीदारों को सारी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करायी जायेगी जो आवश्यक है. इससे शहर की सड़कों पर अतिक्रमण की स्थिति से भी मुक्ति मिलेगी. बैठक में नगर थानाध्यक्ष, मेडिकल ऑफिसर आदि ने भी अपने विचार रखे. मौके पर टीएलएफ के अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष व सदस्य नाकवी के ट्रेनिंग समन्वयक मनोज कुमार, प्रवीण कुमार, रोहित कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version