कहां है कूड़ाघर ?
नगर पर्षद के पास शहर में कूड़ा डालने के लिए कोई स्थान नहीं है. साफ-सफाई के बाद अब कूड़ डालने की समस्या सामने आ गयी है. सासाराम कार्यालय : स्वच्छता अभियान के तहत शहर के सामाजिक संस्थाओं द्वारा शहर की साफ-सफाई कराने के बाद कूड़ों को उठा कर उसे फेंकने की समस्या खड़ी हो जा […]
नगर पर्षद के पास शहर में कूड़ा डालने के लिए कोई स्थान नहीं है. साफ-सफाई के बाद अब कूड़ डालने की समस्या सामने आ गयी है.
सासाराम कार्यालय : स्वच्छता अभियान के तहत शहर के सामाजिक संस्थाओं द्वारा शहर की साफ-सफाई कराने के बाद कूड़ों को उठा कर उसे फेंकने की समस्या खड़ी हो जा रही है. शहर के बीच कोई निर्धारित डंपिंग स्थल नहीं होने के कारण इस समस्या का समाना करना पड़ रहा है़ स्थानीय सामाजिक संस्था रिव्यूल्यूशन अंगेस्ट पॉल्यूशन (रैप टीम) की टीम ने एक अभियान के तहत शहर में साफ-सफाई किया. परंतु, इसके बाद जमा कूड़ों को फेंकने की समस्या खड़ी हो गयी.
इसके बाद उक्त संस्था ने नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन दे कर शहर में अविलंब डंपिंग यार्ड बनाने की मांग की है. गौरतलब है कि लगभग एक सप्ताह पहले लश्करीगंज बांध मुहल्ले के जमा कूड़े के ढेर में नगर पर्षद के कर्मचारियों द्वारा आग लगा दिया गया था.
इसके बाद कूड़े के ढेर से निकले दूषित धुएं से दर्जनों लोग बीमार हो गये थे. बाद में संबंधित अधिकारी ने गलती स्वीकार की थी. उक्त घटना के बाद सामाजिक संस्थाओं ने नगर पर्षद से कूड़ा डंपिंग स्थान निर्धारित करने की मांग करने लगे हैं. रैप टीम ने अपने आवेदन में कहा कि शहर के बीच कोई स्थान नहीं कारण लोग अपने आस-पास ही कूड़ों का ढेर लगा देते है.
दुर्गंध और प्रदूषण से राहगीर व मुहल्ला के लोग इससे संक्रमित हो कर बीमार पड़ने लगे हैं. इन दिनों शहर के रेलवे स्टेडियम, सदर अस्पताल परिसर के समीप का क्षेत्र कादिरगंज, बांध आदि मुहल्लों में कूड़ों का भंडार लगा रहता है. आवेदन देने वालों में मनिराज, अंकूर, विनीत, अमन, नीरज, आदित्य, प्रिंस, तुषार, मोहित आदि शामिल हैं.