जूस पीना बन गया काल
अनहोनी. पोल में सटते ही चंद सेकेंड में चली गयी जान गुरुवार को जिले में बिजली के करेंट ने दो जानें ले ली. दो अलग-अलग स्थानों पर हुई घटनाओं ने िबजली विभाग की लापरवाही को सामने ला दिया है. एक घटना शहर के अतिव्यस्त पोस्ट ऑफिस चौक पर हुई्. दूसरी घटना कोचस के इंदौर गांव […]
अनहोनी. पोल में सटते ही चंद सेकेंड में चली गयी जान
गुरुवार को जिले में बिजली के करेंट ने दो जानें ले ली. दो अलग-अलग स्थानों पर हुई घटनाओं ने िबजली विभाग की लापरवाही को सामने ला दिया है. एक घटना शहर के अतिव्यस्त पोस्ट ऑफिस चौक पर हुई्. दूसरी घटना कोचस के इंदौर गांव में हुई.
सासाराम (नगर) : मौत जब आती है, तो वह कह कर नहीं आती. किस रूप में आयेगी यह भी कोई नहीं जानता. कुछ इसी तरह की चर्चा पूरे दिन होती रही़ गुरुवार को जिला मुख्यालय व एक गांव में करेंट लगने से दो लोगों की जान चली गयी थी़ दोनों ही घटनाओं में बिजली विभाग की कमी भी सामने आयी है.
सबसे अधिक चर्चा शहर के पोस्ट ऑफिस चौराहे पर हुई घटना की होती रही. घटना भी दिल दहला देने वाली थी़ पोस्ट ऑफिस चौराहे पर स्थित एक फल दुकान पर करगहर थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव निवासी व फिलहाल शहर के कालीस्थान मुहल्ले में रहने वाले सुरेश दुबे अपने मित्रों के साथ जूस पीने के लिए खड़े थे.
जूस बन रहा था, तभी उनका हाथ फल दुकान से सटे एक लोहे के बिजली के खंभे पर चला गया. पोल पर हाथ जाते ही करेंट का ऐसा झटका लगा कि पलक झपकते ही सुरेश दूबे काल की गाल में समा गये. आस-पास उपस्थित लोग लाठी-डडे ले कर दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
देखते ही देखते हुई सुरेश दूबे की मौत से आस-पास के दुकानदारों के होश ही उड़ गये. मौत के बाद माहौल इतना गमगीन और गंभीर हो गया कि कुछ दुकानदार अपनी दुकानें समेट लिये. एक दुकानदार ने बताया कि जूस पीने या फल लेने के लिए सुरेश दुबे नियमित ग्राहक नहीं थे. न जूस पीने आते और न ही उसकी मौत होती. कुछ लोग तो बिजली विभाग को कोसते रहे है और उनके खिलाफ कार्रवाई करने की बात कहते रहे थे. दूसरी घटना कोचस के इंदौर गांव में हुई जहां महेंद्र राम की बेटी प्रीति कुमारी खेत में गयी थी. वहां खेत में 11 हजार वोल्ट का तार गिरा था, जिसकी चपेट में वह आ गयी़
इधर, इस घटना के बाद बिजली विभाग करकत में आया और लाइन काट कर तारों को सहीं किया़ इस मामले में कार्यकपालक अभियंता शहर विकास कुमार ने कहा कि इसकी जांच होगी और कार्रवाई की जायेगी़ लेकिन, लोगों का कहना है कि विभाग कब चेतेगा़
पहले भी हो चुकी हैं इस तरह की घटनाएं
गौरतलब है कि पहले भी पोल में करेंट आने से इस तरह की घटनाएं होती रही है़ लोगों की चिंता कम नहीं हो रही है़ इससे पहले बरसात में मौसम में भी रौजा गेट के पास अर्थिंग के तार में करेंट आने के कारण एक व्यक्ति उसकी चपेट में आ गया, जसकी मौत मौके पर ही हो गयी थी़. इसके अलावा शहर के गौरक्षणी मुहल्ले में विगत वर्षों में इस तरह की चार-पांच घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे कई मवेशियों की मौत हो चुकी है़ साथ ही शहर के शहर चवर तकिया मुहल्ला में भी पोल में सट कर भैंस की मौत हो गयी है़
हालांकि, बरसात के बाद यह पहली घटना है़ बीच शहर में इस तरह की घटना होने से लोगों के होश उड़ गये हैं. लोगों का कहना है कि अक्सर लोग चाय-पान या अन्य दुकानों के आस-पास लगे पोल के सहारे खड़े रहते है़ यदी यही हाल रहा तो कई की जानेें जा सकती है़