profilePicture

लॉटरी से हुआ एएनएम का पदस्थापन

सासाराम (शहर) : सदर अस्पताल सासाराम में गुरुवार को लॉटरी निकाल सात एएनएम की पदस्थापना विभिन्न उपस्वास्थ्य केंद्रों में की गयी. सिविल सर्जन व क्षेत्रीय अपर निदेशक स्वास्थ्य सेवा पटना प्रमंडल के प्रतिनिधि डॉ अंजन कुमार की उपस्थिति में लॉटरी की प्रक्रिया पूरी की गयी. सीएस डाॅ विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि सात एएनएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2016 8:40 AM
सासाराम (शहर) : सदर अस्पताल सासाराम में गुरुवार को लॉटरी निकाल सात एएनएम की पदस्थापना विभिन्न उपस्वास्थ्य केंद्रों में की गयी. सिविल सर्जन व क्षेत्रीय अपर निदेशक स्वास्थ्य सेवा पटना प्रमंडल के प्रतिनिधि डॉ अंजन कुमार की उपस्थिति में लॉटरी की प्रक्रिया पूरी की गयी. सीएस डाॅ विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि सात एएनएम की पदस्थापना की गयी है.
आभा कुमारी को उप स्वास्थ्य केंद्र दावथ, उषा कुमारी को दिनारा प्रखंड के मुकुंदपुर, मीनाक्षी चौधरी को आकाशी, सुमिता देवी को अकोढ़ीगोला के बांक, गीता कुमारी को डेहरी के पितांबरपुर, कांति कुमारी को बिक्रमगंज के नोनहर व इंदू कुमारी को नोखा प्रखंड केे पच पोखरी उप स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित किया गया है. उन्होंने बताया कि कुल आठ एएनएम को लॉटरी में भाग लेना था. जिन में एक बॉबी कुमारी अनुपस्थित रही. मौके पर सहायक हसनैन अख्तर, सतीश कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version