मतगणना केंद्र पर एक ही होगा पोलिंग एजेंट

शिवसागर/तिलौथू : मतगणना अभिकर्ता पहचान पत्र का प्रपत्र गुरुवार से प्रखंड निर्वाचन कार्यालय में ही जमा किया जायेगा. प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार व प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी रंजीत कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि मतगणना हॉल में शांति व निष्पक्ष पूर्वक मतगणना कराने के लिए किसी भी प्रकार की हो हंगामा से मुक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2016 8:43 AM
शिवसागर/तिलौथू : मतगणना अभिकर्ता पहचान पत्र का प्रपत्र गुरुवार से प्रखंड निर्वाचन कार्यालय में ही जमा किया जायेगा. प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार व प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी रंजीत कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि मतगणना हॉल में शांति व निष्पक्ष पूर्वक मतगणना कराने के लिए किसी भी प्रकार की हो हंगामा से मुक्त रखने के लिए विभिन्न पदों के उम्मीदवारों का एक ही अभिकर्ता मतगणना हाल में उपस्थित रहने का प्रावधान किया गया है.
एक बार में एक ही पद की गिनती शुरू करायी जायेगी़ गिनती समाप्ति के बाद ही दूसरे पदों की गिनती शुरू होगी़ पंचायती राज अधिकारी ने बताया कि वार्ड के लिए कोई अभिकर्ता की जरूरत नहीं है. प्रत्याशी ही मतगणना हाल में रहेंगे. उधर, तिलौथू में भी इस बार मतगणना केंद्र पर केवल एक ही अभिकर्ता का प्रवेश संभव होगा. अभिकर्ता चाहे प्रत्याशी खुद होंगे या एक अभिकर्ता रख सकेंगे. बीडीओ अरविंद कुमार ने बताया कि प्रवेश पत्र बनाने का काम उच्च विद्यालय तिलौथू मे शुरू हो गया है. गौरतलब है कि मतगणना का कार्य दो जून से शुरू होना है.

Next Article

Exit mobile version