कंक्रीट के रास्ते पर उगे घास!
वार्ड 21 के एक रोड में लगभग चार माह से गंदा पानी जमा है़ नगर पर्षद को इसकी सफाई कराने की चिंता नहीं है़ इस कारण लोगों को परेशानी हो रही है़ लोगों का कहना है कि यह स्थिति गरमी में है. बरसात में क्या हाल होगा यह बताया नहीं जा सकता़ डेहरी ऑन सोन […]
वार्ड 21 के एक रोड में लगभग चार माह से गंदा पानी जमा है़ नगर पर्षद को इसकी सफाई कराने की चिंता नहीं है़ इस कारण लोगों को परेशानी हो रही है़ लोगों का कहना है कि यह स्थिति गरमी में है. बरसात में क्या हाल होगा यह बताया नहीं जा सकता़
डेहरी ऑन सोन : नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड 21 में गिरिजाघर के बगल से पुरानी जीटी रोड से भेड़िया टोला की ओर जाने वाले रास्ते में लगभग चार माह से गंदा पानी लगा है. मुख्य नाले की सफाई नहीं होने के कारण नाली का पानी नहीं निकल रहा है. सफाई के अभाव में मुख्य नाले का ही गंदा पानी गली में चला जा रहा है. जबकि, भेड़िया टोला व पुरानी जीटी रोड को जोड़ने वाले रास्ते में गंदे पानी की निकासी नहीं होने के कारण कंक्रीट के रास्ते पर डेढ़ से दो फुट तक घास उग गया है. गली के रास्ते में जलजमाव होने के कारण मुहल्ले के लोगों द्वारा पीसीसी रास्ते पर ईंटा का टुकड़ा डलवाया गया है. ताकि, आने-जाने में परेशानी न हो. गली के लोगों द्वारा जलजमाव को ले कर नगर पर्षद के अधिकारियों से कई बार गुहार लगायी गयी. लेकिन, नगर पर्षद द्वारा आजतक कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया.
इससे गली के लोगों को गंदे पानी से हो कर आना जाना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि नगर पर्षद, तो सफाई के नाम पर प्रति वर्ष लाखों रुपये पानी की तरह बहा रही है. लेकिन, इस का फायदा लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा है. नगर पर्षद के अधिकारी सफाई की बात तो करते हैं, लेकिन धरातल पर वह कहीं नहीं रहा है.
बरसात की सताने लगी चिंता: रोड व भेड़िया टोला को जोड़ने वाले उक्त रास्ते में गरमी के दिनों में जमा गंदा पानी को देख गली के लोगों को बरसात की चिंता सताने लगी है. गली में रहने वाले लोगों का मानना है कि जब गरमी में इस गली का यह हालत है तो बरसात में क्या होगा.
फैल सकती हैं बीमारियां: उक्त गली में सफाई के अभाव में गंदा पानी नहीं निकासी होने से रहने वाले लोगों को बीमारी फैलने का भय सताने लगा है. कहीं इस गंदा पानी से जल जमाव के कारण संक्रमण की चपेट में लोग न आ जाये.