ब्रेथ एनलाइजर से पकड़ाये शराबी

उत्पाद विभाग ने पहली बार इस्तेमाल किया ब्रेथ एनलाइजर सासाराम (ग्रामीण) : ले में पूर्ण शराबबंदी का असर अब दिखने लगा है. उत्पाद विभाग के कर्मचारियों ने भी शराब के रोकथाम के लिए जिला स्तर अभियान चला कर शराबियों को दबोचना शुरू कर दिया है. लगभग एक माह पहले प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2016 7:50 AM
उत्पाद विभाग ने पहली बार इस्तेमाल किया ब्रेथ एनलाइजर
सासाराम (ग्रामीण) : ले में पूर्ण शराबबंदी का असर अब दिखने लगा है. उत्पाद विभाग के कर्मचारियों ने भी शराब के रोकथाम के लिए जिला स्तर अभियान चला कर शराबियों को दबोचना शुरू कर दिया है.
लगभग एक माह पहले प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी के बाद उत्पाद विभाग व पुलिस कर्मियों को शराबियों को पकड़ने के लिए प्रशिक्षित भी किया गया था. पिछले दिनों पटना में संबंधित पुलिसकर्मियों को ब्रेथ एनलाइजर इस्तेमाल करने का प्रशिक्षण दिया गया था. रविवार देर शाम सासाराम से पहली बार ब्रेथ एनलाइजर का इस्तेमाल कर शराबी को पकड़ा गया.
बाद में उसे जेल भेज दिया गया. शहर के पोस्ट आॅफिस चौराहे के समीप ब्रेथ एनलाइजर जांच में शराब पिये जाने की पुष्टि के बाद उत्पाद विभाग के कर्मचारी ने शराबी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उत्पाद निरीक्षक रंजन प्रसाद ने बताया कि रविवार की शाम पोस्ट ऑफिस स्थित टेंपो स्टैंड के समीप गुलशन कुमार उर्फ नंद किशोर (22) हंगामा कर रहा था.
स्थानीय लोगों द्वारा इसकी शिकायत मिलते ही उत्पाद विभाग कर्मी द्वारा ब्रेथ एनलाइजर का इस्तेमाल कर युवक की जांच की, तो अल्कोहल की मात्रा अधिक होने की पुष्टि होते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि पूर्ण शराबबंदी के बाद जिले में ब्रेथ एनलाइजर का प्रयोग शुरू किया गया है. इसके लिए कुछ संबंधित अधिकारियों को पटना में प्रशिक्षण दिया गया था. रविवार को सदर अंचल इंचार्ज प्रकाश कुमार राम द्वारा युवक की ब्रेथ एनलाइजर से जांच की गयी. इसमें अल्कोहल की मात्रा 12.9 एमजी मिली थी.

Next Article

Exit mobile version