सासाराम (नगर) : आदर्श कुशवाहा सब्जी बाजार, करपूरवा द्वारा आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय सांसद सह लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने मंगलवार को किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों की असली पूजा जनसेवा ही होती है, जिस पर खरा उतरना प्रतिनिधियों का दायित्व होता है.
मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में आयोजित विशाल सब्जी प्रदर्शनी के उद्घाटन के बाद लोकसभा अध्यक्ष ने सांसद मद से निर्मित पीसीसी सड़क का भी उद्घाटन किया. इसके अलावा समिति के प्रांगण में बननेवाले विश्रमगृह का शिलान्यास किया. बाजार समिति द्वारा बाजार प्रांगण में बैंक एवं पोस्ट ऑफिस की शाखा खोलने की मांग सांसद से की, जिसे पूरा करने का वादा उन्होंने किया.
उन्होंने कहा कि बंदूक की नोक पर लोकतंत्र की स्थापना नहीं हो सकती है. इसकी पुष्टि 2009 में हुए लोकसभा चुनाव में हो चुकी है. मौके पर विधायक जवाहर प्रसाद, महावीर मंदिर पटना के पुजारी फलहारी बाबा, जिला पर्षद अध्यक्ष प्रमिला सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष शिवनारायण सिंह यादव, पूर्व जिला पर्षद अध्यक्ष शिला सिंह, कांग्रेसी नेता संतोष मिश्र आदि मौजूद थे.
कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्यनारायण स्वामी ने किया. प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप के तहत आयोजित प्रदर्शनी में नगर पर्षद की मुख्य पार्षद नाजिया बेगम, उप मुख्य पार्षद चंद्रशेखर, आत्मा के निदेशक कृष्ण कुमार वर्मा, भूमि संरक्षण पदाधिकारी राजेंद्र कुमार वर्मा, रामायण पांडेय एलोन, कमलेश कुमार महतो, राम प्यारे सिंह, जगरोपन सिंह, ठाकुर प्रसाद, तेज नारायण सिंह, राजाराम सिंह, राम टहल सिंह, सुनील सिंह समेत बाजार समिति के कई सदस्य शामिल थे.
मौके पर सासाराम विकास समिति ने घोषणा के बावजूद करपुरवा लखनु सराय से फोर लेन तक लिंक पथ नहीं बनने की शिकायत लोकसभा अध्यक्ष से की है.