शहर में चार स्थानों पर लगा योग शिविर
सासाराम (शहर) : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सोमवार को शहर के चार अलग-अलग स्थानों पर निःशुल्क योग शिविर का आयोजन हुआ. अखिल भारतीय शिक्षित बेरोजगार युवा कल्याण संस्थान के तत्वावधान में न्यू स्टेडियम फजलगंज, शेरशाह मकबरा तालाब, कनौडिया भवन व गौरक्षणी संतोषी मां पथ में शिविर लगा कर योग की जानकारी दी गयी. […]
सासाराम (शहर) : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सोमवार को शहर के चार अलग-अलग स्थानों पर निःशुल्क योग शिविर का आयोजन हुआ. अखिल भारतीय शिक्षित बेरोजगार युवा कल्याण संस्थान के तत्वावधान में न्यू स्टेडियम फजलगंज, शेरशाह मकबरा तालाब, कनौडिया भवन व गौरक्षणी संतोषी मां पथ में शिविर लगा कर योग की जानकारी दी गयी.
संस्था के अध्यक्ष सह संचालन कर्ता विक्रमा पांडेय ने बताया कि 21 मई से 21 जन तक उक्त चारों स्थानों पर सुबह 5ः30 से 6ः30 व शाम छह से सात बजे तक योग करने ओर इस से होने वाले लाभ की जानकारी दी जायेगी. मौके पर नागेंद्र दूबे, संतोष पांडे, मीरा गुप्ता, रेखा देवी, बबीता देवी, पूनम कुमारी, सोनी, रीता, अमरेंद्र पासवान, अंकुश, पीके येन्द्रा, ऋषिकेश, गूंजा येन्द्रा, जितेंद्र कुमार, अरविंद सिंह, बबीता मेहता, ओम प्रकाश, अंकित कुमार सिंह, सुभाष व किरण कुंवर आदि उपस्थित थे.