पीर रहमतुल्लाह अलैह पर हुई चादरपोशी
सासाराम कार्यालय : चंदतन शहीद पीर रहमतुल्लाह अलेह के उर्स मुबारक के दिन गरमी होने के बाद भी अहले सुबह से ही अकीदतमंद (श्रद्धालु) पहाड़ी पर पहुंच चादरपोशी करने की तैयारी में लगे रहे. सूरज के चढ़ते-चढ़ते पहाड़ी के ऊपर व नीचे मैदान में श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा.
मरकजी दरगाह कमेटी के सदस्य श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जगह-जगह पानी व प्रसाद की व्यवस्था की गयी थी. प्रशासनिक अधिकारी व सुरक्षा बल श्रद्धालुओं की हिफाजत के लिए मुस्तैद थे. भीषण गरमी के मद्देनजर टैंकरों से पानी की व्यवस्था की गयी थी. दिन में कमेटी के साथ अन्य लोगों ने हजरत के आस्ताने पर पहुंच चादरपोशी की कमेटी के अध्यक्ष करीम गद्दी ने बताया कि शब-ए-बरात के दूसरे दिन हजरत का उर्स मनाया जाता है. फातिहा नियाज करने लोग दूसरे प्रदेशों से भी आये है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यवस्था की गयी है.
बच्चों ने उठाया मेले का लुत्फ: बड़ा शेखपुरा का करीम ने बताया कि शब-ए-बरात के दिन मिली जेब खर्च को मैं मेले के लिए बचाया था. पहले चाट खाया हूं. जाते समय गुब्बारा लूंगा. शाहजलाल पीर की तब्बसुम ने बताया कि मैंने गुड़िया खरीदी है. कीचन सेट के लिए पैसे कुछ कम पड़ गये हैं. बचे पैसे चाट खाउंगी. पूरे मेले में बच्चों की खिलखिलाहट गूंजती रही.
मुस्तैद रहे सुरक्षा बल: चंदतन पीर पहाड़ी पर लगे मेले की सुरक्षा का जायजा एसडीपीओ आलोक रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार लेते रहे. मरकजी दरगाह कमेटी के सचिव अफरोज आलम ने बताया कि प्रशासन द्वारा सुरक्षा का अच्छा इंतजाम किया गया है. मेला लाइसेंसी जीएम अंसारी, सदस्य जमशेद अहमद, रमजानी गद्दी चुन्नु गद्दी, डाॅ मेराज आलम आदि भी मेले में लोगों की सुविधा पर ध्यान रखे रहे.
घंटो जाम में फंसे रहे लोग: चंदतन शहीद पीर पहाड़ी पर मंगलवार को लगे उर्स मेला को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आये. पौ फटते ही शुरू हुआ काफिला दोपहर तक चलता रहा. अचानक बढ़े इस भीड़ के कारण जीटी रोड पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. सैंकड़ों वाहन जाम में फंसे रहे.
भीषण गर्मी में कई श्रद्धालु भी फंसे रहे. घंटों फंसे इस जाम को हटाने में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी. अन्य शहरों से मेला में शामिल होने आये लोगों के वाहनों की संख्या सैकड़ों में थी. अचानक बढ़े इस भीडभाड़ के कारण जाम में फंस कर छोटे छोटे बच्चे प्यास से बिलखते रहे.