धान की पैदावार कर मिसाल बन रहे किसान
करगहर : रोहतास के किसान कृषि के क्षेत्र में आज पंजाब के किसानों को भी पछाड़ दिये हैं. धान कि खेती में इस जिले के किसानों ने पूरी दुनिया में महारत हासिल किये हैं. रोहतास में धान का कटोरा कहा जाने वाला यह क्षेत्र धान कि खेती कर सबको चौका रहे हैं. उक्त बातें बुधवार […]
करगहर : रोहतास के किसान कृषि के क्षेत्र में आज पंजाब के किसानों को भी पछाड़ दिये हैं. धान कि खेती में इस जिले के किसानों ने पूरी दुनिया में महारत हासिल किये हैं. रोहतास में धान का कटोरा कहा जाने वाला यह क्षेत्र धान कि खेती कर सबको चौका रहे हैं. उक्त बातें बुधवार को प्रखंड परिसर में आयोजित खरीफ महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर किसानों को संबोधित करते हुए जिला कृषि पदाधिकारी निदेश प्रसाद सिंह ने कहीं. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के किसान श्रीविधि, जिरो टिलेज, सीधी बुआई कर धान कि अधिकतम पैदवार कर सकते हैं.
जैसा कि इसके कई उदाहरण किसानों के सामने है. वहीं कम लागत और अल्पश्रम के माध्यम से जिरोटिलेज से भी धान की अच्छी उपज कि जा सकती है. सबसे कारगर श्रीविधि से बुआई है. इससे किसान कम लागत में अधिक-अधिक से धान कि उपज कर सकते हैं. उन्होंने उपस्थित किसानों को कृषि के कई गुर भी सिखायें. वहीं बीडीओ सैयद सरफराजुद्दीन अहमद व सीओ अजय कुमार श्रीवास्तव ने सरकार द्वारा किसानों के उपज बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा संचालित कई योजनाओं के महत्व पर प्रकाश डाला.
कार्यक्रम का संचालन किसान सलाहकार अरविंद राय व दुर्गेश कुमार ने किया. कार्यक्रम में किसान सलाहकार शशि रंजन, शैलेश दुबे, चंद्रभूषण राय, अंगद कुमार, उपेंद्र सिंह, राजेश कुमार सिन्हा, अरुण कुमार, अनिल कुमार, कृष्णकांत सिंह, अजय कुमार, अनिरुद्ध रंजन, डॉ आलोक भारती, किसान सुरेंद्र सिंह, भरत सिंह, मुन्ना कुशवाहा, धर्मेंद्र कुमार सिंह आदि लोग उपस्थित थे.