हमसफर सप्ताह में दिखेगा अलग लुक
रेलवे ने 26 मई से हमसफर सप्ताह शुरू किया़ 15 जून तक चलने वाले इस कार्यक्रम के दौरान हर दिन अलग-अलग काम होंगे. पहले दिन स्टेशन परिसरों की सफाई हुई़ अंतिम दिन कार्यक्रम की सफलता की समीक्षा होगी़ सासाराम (नगर) : रेलवे ने गुरुवार से सासाराम स्टेशन पर हमसफर सप्ताह शुरू किया. 26 मई से […]
रेलवे ने 26 मई से हमसफर सप्ताह शुरू किया़ 15 जून तक चलने वाले इस कार्यक्रम के दौरान हर दिन अलग-अलग काम होंगे. पहले दिन स्टेशन परिसरों की सफाई हुई़ अंतिम दिन कार्यक्रम की सफलता की समीक्षा होगी़
सासाराम (नगर) : रेलवे ने गुरुवार से सासाराम स्टेशन पर हमसफर सप्ताह शुरू किया. 26 मई से एक जून तक चलने वाले इस आयोजन में विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होगा.
15 जून को कार्यक्रम की सफलता का आकलन रेलवे के वरीय अधिकारी करेंगे. 26 मई को स्वच्छता दिवस पर स्टेशन परिसर को साफ-सफाई हुई. प्लेटफाॅर्म, फुट ओवरब्रिज, बुकिंग काउंटर कार्यालय व स्टेशन नंबर अप व डाउन लाइन की ट्रेनों में सफाई अभियान चलाया गया. अभियान में रेल कर्मी जीआरपी, आरपीएफ आदि ने श्रमदान किया. 27 मई सत्कार दिवस को स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों को सुविधा का विशेष ख्याल रखा जायेगा.
प्लेटफाॅर्म स्थित स्टॉल, भोजनालय सभी नये लुक में दिखेंगे. 28 मई को सेवा दिवस रेल कर्मी यात्रियों के लिए खास योजना पर अमल करेंगे.
रेल यात्री रनिंग ट्रेन में अधिकारियों से मिल कर यात्रा के दौरान हो रहे समस्याओं से अवगत करायेंगे. समस्याओं का निराकरण किया जायेगा अधिकारी भी यात्रियों के समस्याओं से रूबरू होंगे. 29 मई सर्तकता दिवस को चलती ट्रेन में चेकिंग अभियान चलाया जायेगा. इस में रेल अधिकारी व कर्मी शामिल होंगे.
साथ ही इंजन के चालक दल से पूछताछ की जायेगी. कुछ नये तकनीक की जानकारी चालकों को दी जायेगी. दुर्घटना से ट्रेन कैसे बचाया जा सकता है. विशेषज्ञ इसकी जानकारी देंगे.
30 मई को सामंजस्य दिवस को स्टेशन परिसर ट्रैक व ट्रेन को साफ सुथरा कैसे रखा जाये. अधिकारी रेल कर्मियों के साथ बैठक करेंगे.
एक डिवीजन में एक हजार पेड़ लगाने का लक्ष्य पूरा करना है. रेल कर्मियों के परिवार को साफ-सफाई व पर्यावरण के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए खेल का आयोजन किया जायेगा. 31 मई संयोजन दिवस को रेलवे से जुड़े ठेकेदार व व्यापारियों के साथ अधिकारी बैठक करेंगे.
ठेकेदारों को निर्धारित समय में गुणवत्तापूर्ण कार्य पूराकरने का टिप्स दिया जायेगा. रेलवे से जुड़े
व्यापारियों को प्रोत्साहित किया जायेगा कि वह माल ढुलाई व माल ले कर आने वाली ट्रेनों के समय का ख्याल रखें.
निर्धारित समय में अपना काम पूरा कर रेलवे का सहयता कि कम समय में ज्यादा से ज्यादा रेलवे से व्यापार हो सके. एक जून को संचार दिवस मनाया जायेगा. इस दिन रेल मंत्री सुरेश प्रभु सभी महाप्रबंधकों को सफाई में कार्यों की समीक्षा करेंगे.