बिक्रमगंज (कार्यालय) : पंचायत चुनाव के बाद मारपीट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. थाना क्षेत्र के मोरौना पंचायत के मोरौना गांव में बुधवार की रात में भी दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. हालांकि, पुलिस इसे बच्चों के बीच में हुई मारपीट बता रही है. इसके पहले चुनाव के दिन रात में पूर्व मुखिया गरूड़ मिश्र व मिथिलेश मिश्र के समर्थकों के बीच जम कर मारपीट हुई थी.
इसमें कई लोग जख्मी हो गये थे और इस मामले में दोनों पक्षों के द्वारा स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया था. ग्रामीणों के अनुसार, आज भी चुनाव को लेकर गांव में तनाव बरकरार है. इधर, थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह विवाद को सलटा लेने का दावा कर रहे हैं.
मोरौना के अलावा शिवपुर, नोनहर, धुसियां, मानी सहित कई गांवों में लगातार मारपीट की घटना की सूचना है. इन गांवों में आज भी तनाव बरकरार है. यदि प्रशासन इसे गंभीरता से नहीं लेता है, तो मतगणना के बाद एक बार फिर ऐसी घटना होने की संभावना है.
नहीं चल पाया बोगस
अकबरपुर. प्रखंड में कहीं से भी किसी प्रत्याशी का बोगस वोट का जादू नहीं चल पाया. प्रत्याशी का बोगस वोट का जादू नहीं चल पाया. चुनाव से पहले हर प्रत्याशी अपने अपने समर्थकों को बोगस के लिये तैयार करते हैं और मौका मिलते हीं बोगस डालते हैं. लेकिन इस बार पूरे प्रखंड में प्रशासन की मुस्तैदी से कही भी बोगस वोट नहीं चलने दिया गया.