फोकानिया व मौलवी की परीक्षा शुरू

सासाराम (ग्रामीण) : फोकानिया व मौलवी की परीक्षा सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित पांच केंद्रों पर शुरू हुई. परीक्षा में जिले भर के पांच मदरसों के परीक्षार्थियों ने भाग लिया. परीक्षा दो पालियों में हुई. इसमें फौकानिया की दिनीयात पेपर एक व द्वितीय तथा मौलवी की अरबी पेपर एक व द्वितीय की परीक्षा हुई. परीक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2016 8:23 AM
सासाराम (ग्रामीण) : फोकानिया व मौलवी की परीक्षा सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित पांच केंद्रों पर शुरू हुई. परीक्षा में जिले भर के पांच मदरसों के परीक्षार्थियों ने भाग लिया.
परीक्षा दो पालियों में हुई. इसमें फौकानिया की दिनीयात पेपर एक व द्वितीय तथा मौलवी की अरबी पेपर एक व द्वितीय की परीक्षा हुई. परीक्षा के लिए शहर के रामेश्वर गंज उच्च विद्यालय, संत शिवानंद एकेडमी, चौखंडी पथ उच्च विद्यालय, श्रीशंकर उच्च विद्यालय व रामाजैन उच्च माध्यमिक विद्यालय शामिल है. परीक्षा में लगभग 3728 परीक्षार्थियों ने भाग लिया. रामेश्वरगंज उच्च विद्यालय में 559 में 496 परीक्षार्थी शामिल हुए.
संत शिवानंद एकेडमी में 660 में 557 परीक्षार्थी शामिल हुए. जबकि, 108 अनुपस्थित रहे. श्री शंकर हाइस्कूल तकिया में 883 परीक्षार्थी में 801 परीक्षार्थी व रमा जैन उच्च विद्यालय में 1026 परीक्षार्थियों में 864 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. चौखंडी पथ उच्च विद्यालय में करीब छह सौ परीक्षार्थी शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version