Advertisement
मतगणना को लेकर बीडीओ ने की बैठक
सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी मतगणना करगहर : दो जून को पंचायत चुनाव के लिए होने वाले मतगणना को लेकर मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय पर निर्वाची पदाधिकारी बीडीओ सैयद सरफराजुद्दीन अहमद ने उम्मीदवारों के साथ बैठक की. इसमें मतगणना से संबंधित कार्यों की जानकारी उम्मीदवारों को दी गयी. निर्वाची पदाधिकारी ने बताया की मतगणना […]
सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी मतगणना
करगहर : दो जून को पंचायत चुनाव के लिए होने वाले मतगणना को लेकर मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय पर निर्वाची पदाधिकारी बीडीओ सैयद सरफराजुद्दीन अहमद ने उम्मीदवारों के साथ बैठक की. इसमें मतगणना से संबंधित कार्यों की जानकारी उम्मीदवारों को दी गयी. निर्वाची पदाधिकारी ने बताया की मतगणना के लिए हाइ स्कूल करगहर में दो मतगणना केंद्र बनाया है. जिसमें कुल 28 टेबल लगाया जायेगा. मतगणना का कार्य दो जून को सुबह आठ बजे से शुरू होगा. उन्होंने बताया की मतों की गणना का कार्य बूथवार संपन्न किया जायेगा.
मतगणना की तिथि पंचायतवार होगी, जिसके तहत दो जून को बकसड़ा शिवन, खैरा, शाहमल, सेमरी, तीन जून को बडहरी, अकोढ़ी, सेंदुआर, समरडिहां, रूपैठा, करगहर, चार जून को अररूआं, भोखरी, ठोरसन, रिवां, कलयाणपुर, बसडिहां व पांच जून को खडारी डुमरा बभनी रामपुर पंचायत के मतों की गणना की जायेगी. परिस्थिति अनुकूल उपरोक्त तिथि में आंशिक संसोधन भी किया जा सकता है.
किसी भी पंचायत के शेष बचे मतगणना अगले दिन भी कि जा सकती है. उन्होंने बताया की खैरा शाहमल, सेंदुआर, रूपैठा, अररूआं, ठोरसन, कल्याणपुर, खरारी व बभनी पंचायत के मुखिया, सरपंच, बीडीसी, जिला पर्षद के उम्मीदवार एक अतिरिक्त गणन अभिकर्ता बना सकते हैं.
क्योकि, इन पंचायतों की मतों की गणना दो हाॅलों में होगी. उन्होंने बताया की मतगणना में हर हाल में पारदर्शिता बरता जायेगा. मतगणना निष्पक्ष व शांति पूर्ण कराने के लिए प्रशासन दृढ़ संकल्पित हैं.
इसके लिए दोनों मतगणना हॉल व उसके आस-पास मतगणना कर्मी उम्मीदवारों के गणना अभिकर्ताओं व अन्य लोगों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. उन्होंने कहा की मतगणना केंद्र के अंदर कोई भी व्यक्ति मोबाइल अस्त्र-शस्त्र नशीला पदार्थ लेकर नहीं जा सकता है. मतगणना केंद्र के चारों तरफ 200 गज की दूरी तक 144 लागू रहेगी. इसका उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement