अधिकारियों ने पंचायत प्रत्याशियों के साथ की बैठक
संझौली : दो जून से होने वाली पंचायत चुनाव की मतगणना को लेकर प्रखंड के बुद्धा टाउन हॉल में एसडीएम राजेश कुमार व एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह ने पंचायत प्रत्याशियों के साथ बैठक कर मतगणना की विशेष जानकारी दी. अधिकारियों द्वारा प्रत्याशियों को निर्देश दिया गया की प्रत्याशी सहित दो अन्य मतगणना एजेंट प्रवेश पत्र […]
संझौली : दो जून से होने वाली पंचायत चुनाव की मतगणना को लेकर प्रखंड के बुद्धा टाउन हॉल में एसडीएम राजेश कुमार व एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह ने पंचायत प्रत्याशियों के साथ बैठक कर मतगणना की विशेष जानकारी दी.
अधिकारियों द्वारा प्रत्याशियों को निर्देश दिया गया की प्रत्याशी सहित दो अन्य मतगणना एजेंट प्रवेश पत्र के साथ मतगणना कक्ष में रह सकते हैं. मतगणना स्थल के बाहर जिन प्रत्याशियों के समर्थक हंगामा या शोर करेंगे.
उन पर मामला दर्ज किया जायेगा. जीत के बाद विजय जुलूस निकालने वाले प्रत्याशियों को दो वर्ष के सजा के साथ पद से हाथ धोना पड़ सकता है. मतगणना कक्ष के अंदर सीसीटीवी कमरें से भी मतगणना कर्मी व एजेंटो पर नजर रखी जायेगी. बैठक में बीडीओ गायत्री देवी, सीओ अभिषेक कुमार, थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार, बीइओ ललित मोहन आदि पंचायत प्रत्याशी शामिल थे.