प्रत्याशियों को दिया गया मतगणना का प्रशिक्षण
राजपुर : मंगलवार को राजपुर थाना परिसर में प्रखंड के पंचायत चुनाव के सभी पद के प्रत्याशियों मतगणना का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान एसडीओ राजेश कुमार ने बताया की दो जून से मतगणना का कार्य शुरू होगा. मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होकर शाम पांच बजे तक चलेगा. इस दौरान पहले दिन […]
राजपुर : मंगलवार को राजपुर थाना परिसर में प्रखंड के पंचायत चुनाव के सभी पद के प्रत्याशियों मतगणना का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान एसडीओ राजेश कुमार ने बताया की दो जून से मतगणना का कार्य शुरू होगा. मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होकर शाम पांच बजे तक चलेगा. इस दौरान पहले दिन कम से कम दो पंचायत या उससे जयादा पंचायतों के मतों की गिनती होगी.
प्रशिक्षण के दौरान एसडीओ ने प्रत्याशियों को मतगणना संबंधित कई जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण के दौरान वरीय निर्वाची पदाधिकारी सह जिला सांख्यिकी पदाधिकारी वीरेंद्र प्रसाद, बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी वरुण राज केतन, एसडीपीओ नीरज सिंह, सीओ जनार्दन प्रसाद, बीसीओ मकसूद आलम, थानाध्यक्ष रवि रंजन सिंह, बघैला थानाध्यक्ष रंजीत पासवान, जीएसआइ मनेजर सिंह, जिला पर्षद सदस्य उम्मीदवार प्रमोद तिवारी, ज्ञानचंद साह, राहुल दूबे, मैनेजर चौधरी, रमेश तिवारी, संतोष चौधरी, शांति देवी सहित दर्जनों प्रत्याशी मौजूद रहे.