मोबाइल व आपत्तिजनक सामान न ले जाएं अंदर

मतगणना स्थल के सौ मीटर के दायरे में लगी रहेगी धारा 144 मतगणना को लेकर अिधकािरयों की हुई बैठक डेहरी ऑन सोन : अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी पंकज पटेल ने मंगलवार को मतगणना कार्य को ले कर संबंधित निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ व पुलिस अधिकारी के साथ बैठक की. अधिकारियों को मतगणना कार्य से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2016 7:42 AM
मतगणना स्थल के सौ मीटर के दायरे में लगी रहेगी धारा 144
मतगणना को लेकर अिधकािरयों की हुई बैठक
डेहरी ऑन सोन : अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी पंकज पटेल ने मंगलवार को मतगणना कार्य को ले कर संबंधित निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ व पुलिस अधिकारी के साथ बैठक की. अधिकारियों को मतगणना कार्य से दिशा निर्देश दिया.
उन्होंने बताया कि मतगणना कार्य के दौरान मोबाइल कैमरा सहित अन्य आपत्तिजनक उपकरण पर रोक रहेगी. मतगणना स्थल के बाहर व अंदर सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. मतगणना स्थल के सौ मीटर के दायरे में 144 धारा लागू रहेगी. मतगणना का कार्य आठ बजे से शुरू होगा. उन्होंने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र के नौहट्टा, रोहतास, डेहरी व अकोढ़ीगोला प्रखंड के डालमियानगर हाइ स्कूल में व तिलौथू प्रखंड के तिलौथू प्रखंड कार्यालय में मतगणना होगी. एक दिन में तीन तीन पंचायतों की मतपत्रों की गणना की जायेगी. मौके पर डेहरी बीडीओ राम पुकार यादव अकोढ़ीगोला बीडीओ सुशील कुमार, रोहतास बीडीओ प्रदीप कुमार, तिलौथू बीडीओ अरविंद कुमार, नौहट्टा बीडीओ प्रमोद कुमार, तिलौथू थाना अंचल के निरीक्षक संजीत कुमार सिन्हा, डेहरी थाना अंचल के निरीक्षक सुनील आदि पुलिस पदाधिकारी व मतगणना कार्य से संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.
मतगणना में रहेगी पारदर्शिता : एसडीओ
दावथ. मतगणना को लेकर प्रत्यशियों के संशय को दूर करते हुए एसडीओ राजेश कुमार ने बताया कि मतगणना में पूरी पारदर्शिता रखी जायेगी. दावथ निर्वाचन कार्यालय में प्रत्याशियों व मतगणना अभिकर्ताओं को मतगणना की प्रक्रिया की जानकारी देने के लिए बैठक हुई.
इसमें एसडीओ ने बताया कि मतगणना हॉल में कोई भी प्रत्याशी, अभिकर्ता व कर्मी मोबाइल का प्रयोग नहीं करेंगे. साथ ही किसी प्रकार की समस्या होने पर निर्वाची पदाधिकारी, प्रेक्षक से संपर्क करेंगे. गणना के दौरान होने वाली गतिविधियों व मत पत्रों के छंटनी से लेकर गणना संबंधी जानकारी दी गयी. बैठक में बीडीओ रितेश कुमार, थानाध्यक्ष अशोक कुमार, एआरओ प्रमोद कुमार, कुंज नारायण सिंह आदि मौजूद थे.
मतगणना को लेकर बैठक आज
बिक्रमगंज. मतगणना कार्य को लेकर प्रत्याशियों, उनके मतगणना अभिकर्ताओं व मतगणना कर्मियों के साथ बैठक बुधवार को होगी. इसकी जानकारी एसडीओ राजेश कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि बैठक आठ बजे सुबह से शुरू होगी. समय पर सभी की उपस्थिति अनिवार्य है.

Next Article

Exit mobile version